Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सेना के जवानों की कलाई पर राखी बांध पायनियर माण्टेसरी इंटर कॉलेज ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व

Published

on

Loading

लखनऊ। पायनियर माण्टेसरी इण्टर कॉलेज की एल्डिको शाखा ने सौमित्र त्रिपाठी के नेतृत्व में वीरता एवं बलिदान संगठन की ओर आयोजित रक्षाबन्धन पर्व भारतीय सेना के सैनिकों के साथ मनाया। यह संगठन विगत 5 वर्षों से भारतीय सेना के सैनिकों के लिए सर्वाधिाक प्रतीक्षित अवसर है जब विद्यार्थी सैनिकों को प्रेम एवं कृतज्ञता प्रकट करते हैं।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिग्रेडियर अमूल्य मोहन ने सभी उपस्थित लोंगों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मोहसिन रजा (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उत्तर प्रदेश) ने समस्त सैनिकों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उनके साथ सरकार द्वारा डिजिटल इण्डिया मूवमेंट के तहत दी जाने वाली आधुनिकतम तकनीकों की सुविधा से परिचित कराया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर राहुल गुप्ता और पवन सिंह (प्रबन्धक एस।आर। ग्रुप) भी उपस्थित थे।

पायनियर माण्टेसरी स्कूल के प्रबन्धक ई। ब्रजेन्द्र सिंह ने भी भाई-बहनों के निस्वार्थ प्रेम के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन पर अपने विचार अभिव्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राखी केवल बहनों की सुरक्षा का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह भाईयों की भी सुरक्षा करती हैं और भाईयों की सुरक्षा के लिए एक रक्षा सूत्र है। इंस्पेक्टर अरूण कुमार जो सशक्त सीमा बल के 30 जवानों के साथ उपस्थित थे , ने अत्यन्त अभिभूत होते हुए कहा कि ये उनके लिए महान गौरव एवं आनंद का विषय है कि उन्हें ऐसे अवसर पर आने का सौभाग्य मिला जो, सैनिकों के लिए वर्ष का अत्यन्त प्रतीक्षित दिवस है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा छात्राओं ने अतिथियों और सैनिकों को राखियाँ बांधी। सैनिकों ने विद्यार्थियों के लिए कई गीत प्रस्तुत किए। जिसने वातावरण को ऊर्जा से सराबोर कर दिया। सशक्त सीमा बल के सैनिकों ने सभी धुनों प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह जी ने अतिथियों एवं सैनिकों को पुष्प-गुच्छ एवं स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया। अन्त में सभी उपस्थित सैनिकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राघवेन्द्र राय, मनीष सिंह , श्वेता श्रीवास्तव और सौमित्र त्रिपाठी भी उपस्थित थे और वीरता व बलिदान संगठन का प्रतिनिधित्व किया।

उत्तर प्रदेश

यूपी बोर्ड रिजल्ट: हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम तो इंटर में शुभम वर्मा ने किया, देखें टॉपर्स की लिस्ट

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं। छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में सीतापुर की प्राची निगम ने अपनी सफलता का परचम लहराते हुए टॉप किया है। वहीं, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में शुभम वर्मा ने बाजी मारते हुए पहले पायदान पर अपना कब्जा जमाया।

आप नीचे दी गई लिस्ट में 10वीं और 12वीं के टॉपर्स के नाम चेक कर सकते हैं।

हाईस्कूल के टॉप 3 टॉपर्स लिस्ट

प्राची निगम- रैंक 1
दीपिका सोनकर- रैंक 2
नव्या सिंह- रैंक 3
स्वाती सिंह- रैंक 3
दीपांशी सिंह सेंगर रैंक 3
अर्पित तिवारी- रैंक 3

इंटरमीडिएट के टॉप 3 टॉपर्स लिस्ट

शुभम वर्मा- रैंक 1
विषु चौधरी – रैंक 2
काजल सिंह- रैंक 2
राज वर्मा- रैंक 2
कशिश मौर्या- रैंक 2
चार्ली गुप्ता- रैंक 2
सुजाता पांडे- रैंक 2
शीतल वर्मा- रैंक 3
कशिश यादव- रैंक 3
आदित्य कुमार वर्मा- रैंक 3
अंकक्षा विश्वकर्मा- रैंक 3
पलक सिंह- रैंक 3

Continue Reading

Trending