मनोरंजन
दमदार कहानी और एक्शन के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार फिल्म ‘प्रणाम’

लखनऊ। राजीव खंडेलवाल की फिल्म ‘प्रणाम’ 9 अगस्त से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म के निर्माता अनिल सिंह और नितिन मिश्रा है वहीं फिल्म के सह-निर्माता रजनीश राम पुरी हैं।
फिल्म को लेकर निर्माता अनिल सिंह ने बताया, ‘सिनेमा के बदलते दौर में फिल्मों से अच्छी कहानियां गायब सी हो गई हैं। ऐसे में दर्शकों को इस फिल्म में दमदार कहानी के साथ एक्शन और रोमांस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।’
वहीं फिल्म के निर्माता नितिन मिश्रा ने बताया, ‘इस फिल्म की कहानी लोगों को जरुर पसंद आएगी। आमिर और टेबल नंबर 21 जैसी फिल्म में शानदार अभिनय करने के बाद राजीव खंडेलवाल ने इस फिल्म में एंग्री यंग मैन का किरदार बहुत ही खूबसूरती से निभाया है जो दर्शकों को सीट से बांधे रखेगा।
फिल्म के लीड एक्टर राजीव खंडेलवाल की तारीफ करते हुए संजीव जायसवाल ने बताया, ‘मैं एक निर्देशक होने के रूप में अपने अभिनेताओं का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर करता हूँ। मैंने सुना था कि राजीव निर्देशक के अभिनेता हैं। राजीव के लिए इसलिए निर्णय स्पष्ट था क्योंकि वह एक अद्भुत अभिनेता हैं और मैंने उनकी आँखों में यह तीव्रता देखी कि मुझे यकीन हो गया कि वह फिल्म प्राणम के लिए एंग्री यंग मैन अजय सिंह की भूमिका के लिए एकदम सही हैं। मैं यह भी मानता हूं कि राजीव के पास बहुत ज़्यादा क्षमता है। उनके और भी आगे बढ़ने की संभावना है अगर वह ऐसे पात्रों और फिल्मों को खेलना जारी रखे जो आज के एंग्री यंग मैन के रूप में उसे चित्रित करते हैं।’
प्रणाम की तारीफ करते हुए सह-निर्माता रजनीश राम पुरी ने बताया कि राजीव खंडेलवाल की ये फिल्म अपनी दमदार कहानी और शानदार निर्देशन के लिए भारतीय सिनेमा के इतिहास में लंबे समय तक याद की जाएगी।
आपको बता दें कि फिल्म का निर्माण रुद्राक्ष एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया गया है। फिल्म का निर्देशन संजीव जायसवाल ने किया है। इससे पहले संजीव फरेब और शूद्र द राइजिंग जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं।
मनोरंजन
अक्षय कुमार का छलका दर्द, बताया क्यों नए निर्देशक के साथ करते हैं काम

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस राज का खुलासा किया है कि वह क्यों सिर्फ नए निर्देशकों के साथ काम करते हैं। अपनी आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बातचीत में बॉलीवुड सुपरस्टार ने इस सच का दावा किया कि “मैं नए निर्देशकों के साथ काम करता हूं, क्योंकि बड़े निर्देशक मुझे अपनी फिल्मों में नहीं लेते हैं।”
अक्षय का यह बयान उस संदर्भ में आया है, जब उनकी इस आगामी फिल्म के निर्माताओं में से एक करण जौहर ने कहा है कि अक्षय एक ऐसे स्टार हैं जो कई सारे नवागंतुक निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं।
अक्षय ने आगे कहा, “जब बड़े लोग आपको अपनी फिल्म में नहीं लेते हैं तो आपको अपने सफर की शुरुआत खुद करनी पड़ती है। अगर आपको किसी बड़े पब्लिकेशन में काम नहीं मिलता है, तो आप किसी छोटे में काम करेंगे और वहां से आप छलांग लगाते हैं। आप महज यह सोचकर घर नहीं बैठ सकते कि मुझमें पर्याप्त योग्यता होने के बावजूद लोग मुझे अपनी फिल्मों में क्यों नहीं लेते हैं।”
अक्षय ने यह भी कहा कि बड़े फिल्मकार भले ही उनकी फिल्मों को प्रोड्यूस कर लेते हैं, लेकिन इनका निर्देशन नहीं करते हैं।अक्षय ने कहा, “मुझे निर्देशित करने के लिए अभी भी मेरे पास बड़े निर्देशक नहीं हैं। वे मेरी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन निर्देशन नहीं कर रहे हैं। मिस्टर करण जौहर यहां हैं, आपको उनसे पूछना चाहिए। आपको आदि चोपड़ा से भी यह पूछना चाहिए।”
नवागंतुक निर्देशकों संग अपने काम करने के अनुभव को साझा करते हुए अक्षय ने कहा, “राज (मेहता, ‘ग्रुड न्यूज’ के निर्देशक) मेरे 21वें नए निर्देशक हैं। मेरा भी यह मानना है कि अच्छा काम करने की उनकी लालसा कई पुराने निर्देशकों से कहीं ज्यादा है। उनके लिए यह करो या मरो की स्थिति है, क्योंकि वह ऐसा सोचते हैं कि अगर उनकी फिल्म नहीं चली तो वह कहीं के नहीं रहेंगे।”
अक्षय की नई फिल्म ‘ग्रुड न्यूज’ 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसमें उनके अलावा करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं।
-
नेशनल2 days ago
उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर
-
प्रादेशिक1 day ago
हैदराबाद गैंगरेप केसः पुलिस ने चारों आरोपियोंं को एनकांउटर में किया ढेर
-
प्रादेशिक1 day ago
हैदराबाद गैंगरेप केसः जानिए कौन हैं वीसी सज्जनार, जिनकी लोग कर रहे हैं तारीफ
-
प्रादेशिक21 hours ago
हैदराबाद एनकांउटरः वो 7 सवाल जिनका जवाब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ही दे सकती है
-
नेशनल23 hours ago
हैदराबाद एनकांउटर पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने उठाए सवाल, कही ये बात
-
प्रादेशिक18 hours ago
हैदराबाद एनकांउटरः आरोपियों के शव लेने से परिजनों ने किया इनकार
-
उत्तराखंड21 hours ago
भीमताल में यात्रियों से भरी ट्रक पलटी
-
प्रादेशिक19 hours ago
सौरव गांगुली बोले- ऋषभ पंत को धोनी बनने में इतने साल लग जाएंगे