Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

अब घर बैठे लीजिए जेल के खाने का मजा, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जेल के खाने के बारे में आपने अक्सर कई किस्से सुने होंगे। इन किस्सों को सुनने के बाद अगर आपका भी दिल एक बार जेल का खाना चखने का करता है तो आपकी ये हसरत जल्द ही पूरी हो सकती है।

केरल में जल्द ही जेल के कैदियों के हाथ का बना खाना ऑनलाइन बेचने की तैयारी की जा रही है। यह खाना सिर्फ 127 रुपए में मिलेगा।

दरअसल, केरल में त्रिसूर स्थित वैयूर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को स्वरोजगार के लिए ये कदम उठाया गया है। इसके तहत कैदियों को खाना बनाने और फूड पैकेजिंग का काम दिया जा रहा है।

योजना के तहत कैदियों का यह खाना ऑनलाइन बेचा जाएगा। अभी तक उनका खाना जेल के बाहर स्थित काउंटर पर ही बेचा जाता रहा है। वैयूर जेल के अधिकारियों ने ऑनलाइन डिलीवरी के लिए स्पेशल मेनू का ऑर्डर दिया है। इसे ‘फ्रीडम कॉम्बो लंच’ नाम दिया गया है।

ऑफ़बीट

मालिक के साथ पीते पीते कुत्ता भी बना गया शराबी, कराया गया नशा मुक्त

Published

on

alcoholic dog coco in britain

Loading

लंदन। शराब की लत से परेशान लोगों को तो आपने देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी शराबी कुत्ते को देखा है? कैनाइन अल्कोहल विदड्राल यानि किसी पालतू जानवर की नशे की लत छुडाने के दुर्लभ मामले में ब्रिटेन के एक कुत्ते को नशा मुक्त कराया गया है। शराब की लत के लिए इलाज कराने वाला वह पहला कुत्ता बन गया है।

कुत्ते को शराब की ऐसी लत लगी कि उसका मालिक भी परेशान हो गया। मालिक के साथ ही कुत्ते को भी शराब की लत लग गई थी। न्यूजवीक की रिपोर्ट के मुताबिक, इलाज के बाद अब दो वर्षीय लैब्राडोर नस्ल के कोको को प्लायमाउथ, डेवोन में वुडसाइड एनिमल रेस्क्यू ट्रस्ट को सौंप दिया गया है।

अचानक पड़ने लगे दौरे

न्यूजवीक के अनुसार कि कोको नाम के 2 साल के लेब्राडॉर को एक अन्य कुत्ते के साथ एनिमल रेस्क्यू ट्रस्ट को सौंप दिया गया था। एनिमल वेलफेयर चैरिटी के फेसबुक पेज के अनुसार, लाख कोशिशें करने के बाद दूसरे कुत्ते को नहीं बचाया जा सका।

दोनों कुत्तों को ट्रस्ट को उस वक्त सौंपा गया, जब उन्हें दौरे पड़ने लगे। हालांकि, कोको अब पूरी तरह से ठीक होने वाला है। पोस्ट में बताया गया कि कोको गंभीर रूप से बीमार हो रहा था और उसे 24 घंटे देखभाल की जरूरत पड़ती थी।

कोको को दौरे पड़ने लगे। ऐसे में उसे पूरे चार हफ्तों तक बेहोश रखा गया, ताकि उसे बार-बार दौरे ना पड़ें और उसे जल्दी से ठीक किया जा सके।

कोको की हालत में हो रहा सुधार

अब कोको पहले से काफी हद तक ठीक हो चुका है और एक नॉर्मल कुत्ते की तरह बिहेव कर रहा है। सेंक्चुरी के मैनेजर ने बताया कि कोको अब अच्छी तरह से रिकवर कर रहा है।

 

Continue Reading

Trending