Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

डेंगू होने पर कभी न लें ये दवा वरना जा सकती है जान

Published

on

Loading

बदलते मौसम में तापमान कम ज्यादा होने से बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ जाते हैं। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है वरना ये बीमारी आगे चलकर जानलेवा भी साबित हो सकती है।

बरसात के मौसम में डेंगू होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है जिसका सही समय पर इलाज न होने पर लोगों की जान भी चली जाती है। आज हम आपको बताएंगे की डेंगू हो जाने पर ऐसी कौन सी दो दवाएं हैं जो बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए।

इन दो दवाओं का न करें इस्तेमाल

विशेषज्ञ डॉक्टरों के मुताबिक डेंगू बुखार में एस्प्रीन और आईब्रुफेन जैसी दवाओं का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। जहां तक हो सके बचाव और डॉक्टरों की देखरेख में ही इलाज करना चाहिए।

डेंगू के लक्षण 

– अचानक तेज सिरदर्द और बुखार।
– मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द।
– आंखों के पीछे दर्द, जो घुमाने से बढ़ता है।
– जी मचलाना और उल्टियां होना।
– गंभीर मामलों में नाक मुंह व मसूड़ों से खून आना।
– त्वचा पर चकते उभर आना।

ये बरते सावधानियां 

– पानी की टंकी खुली न छोड़ें।
– पक्षियों और पशुओं के पानी के पात्र में पानी न छोड़ें।
– बर्तन, फ्रिज, फूलदान, नारियल के खोल आदि में पानी न रखें।
– पूरी बाजू वाले कपड़े पहनें।
– पूरा शरीर हल्की चादर से ढककर सोएं।
– मच्छररोधी क्रीम का प्रयोग करें।- बुखार हो तो पैरासिटामोल खा सकते हैं।

#DENGUE #MALARIA #HEALTH #RAIN

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending