Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

क्यूबा के पेरेज ने जीती हवाना हाफ मैराथन

Published

on

Loading

हवाना| क्यूबा के मैराथन धावक रिचर पेरेज ने 18वीं हवाना हाफ मैराथन जीत ली है तथा उन्होंने अपनी इस जीत को हमवतन साथी धावकों को समर्पित किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार को संपन्न हुए हवाना हाफ मैराथन, जिसे माराबाना भी कहते हैं, में एक घंटा 10 मिनट दो सेंकेंड समय में रेस पूरी कर शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि उनके हमवतन धावक हेनरी जेन (1:10.49) और लियोयान टोरेस (1:11.09) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

पेरेज ने कहा कि वह रेस के दौरान बहुत अच्छा महसूस कर रहे थे। पेरेज ने यह भी बताया कि मेक्सिको के वेराक्रूज में होने वाले अगामी सेंट्रल अमेरिकन और कैरेबियन गेम्स की तैयारियों के तहत उन्होंने हवाना हाफ मैराथन में हिस्सा लिया।

हवाना हाफ मैराथन में महिला वर्ग की चैम्पियन क्यूबा की ही येलेन गार्सिया रहीं। गार्सिया ने एक घंटा 20 मिनट 52 सेकेंड में रेस पूरी कर खिताब जीता।

What help writing papers can you do in order to improve your lifestyle

खेल-कूद

आईपीएल के बीच पत्नी संग रांची पहुंचे सचिन, धोनी के शहर में है ये काम

Published

on

Loading

रांची। जहां इस समय पूरे देश में आईपीएल की धूम मची हुई है वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रांची में हैं। उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि भी हैं। सचिन यहां ओरमांझी में युवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के लिए आए हैं।

सचिन ने कहा, “मैं यहां अपने फाउंडेशन के लिए आया हूं। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां के यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करता है। खासकर मैं यहां की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आया हूं। इसलिए मैं युवा लड़कियों को देखने आया हूं जो फुटबॉल खेलती हैं और उन्हें प्रोत्साहित करूंगा। इस समय इसके अलावा यहां आने की कोई और वजह नहीं है।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के रांची पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फैंस का उनके प्रति उत्साह साफ नजर आ रहा है। वहीं एयरपोर्ट पर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा उनके स्वागत के लिए पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के साथ सचिन को उनके होटल ले जाया गया।

 

Continue Reading

Trending