Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

हीरो मोटोकॉर्प ने निकाली शानदार स्कीम, 555 रुपए में घर ले जाएं स्कूटी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से कस्टमर्स के लिए शानदार ऑफर निकाला गया है। इस ऑफर के तहत आपको नई स्कूटी घर ले जाने के लिए आपको केवल 555 रुपए खर्च करने होंगे।

हालांकि 555 रुपए में स्कूटी घर ले जाने का गणित थोड़ा पेचीदा है। इस स्कीम के तहत अगर कोई हीरो का नया स्कूटर खरीदता है तो वह पांच साल के भीतर उसे कंपनी को ही बेच सकता है।

हीरो के प्रोडक्‍ट को बेचकर खरीदने के इस ”बायबैक” ऑफर की शुरुआत अभी दिल्ली और बेंगलुरु से हुई है। कंपनी ने इस स्कीम का नाम बायश्योरेंस रखा है। इस स्कीम के तहत पुरानी स्कूटी वापस करने पर ग्राहकों को 60-65 फीसदी रकम वापस कर दी जाएगी।

आईए समझते हैं स्कीम का पूरा गणित

अगर आपने 50 हजार रुपये एक्स शोरुम प्राइस पर एक नया स्कूटर खरीद लिया है और फिर 3 साल बाद उसे कंपनी को बेच देते हैं तो एक्स शोरुम प्राइस का 60 फीसदी के हिसाब से 30 हजार रुपये वापस कर दिया जाएगा।

ऐसे में ग्राहक को स्कूटर की कीमत 20 हजार रुपये देनी होगी। इस हिसाब से ग्राहक ने 6, 666 रुपये सालाना खर्च किए, जो कि 555 रुपये प्रतिमाह और 18.50 रुपये रोजाना आता है।

ऐसे में माना जाएगा कि ग्राहक रोजाना 18.50 रुपये खर्च करके तीन साल तक स्कूटर चलाता रहा। इस स्कीम के बारे में नजदीकी हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप स्टोर पर अधिक जानकारी मिल सकती है।

बिजनेस

Reliance Jio Q4 Results: मार्च तिमाही में 5,337 करोड़ रुपये का मुनाफा, 11 फीसदी बढ़ी आय

Published

on

Loading

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने सोमवार को बीते वित्त वर्ष (2023-24) की चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये रहा. तिमाही आधार पर भी कंपनी के मुनाफे में 3 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं कंपनी की आय साल दर साल के आधार पर 11 फीसदी बढ़ी है.

कंपनी के द्वारी दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने मार्च तिमाही में 5,337 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,208 करोड़ रुपये था. वहीं एक साल पहले कंपनी को 4,716 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

पिछले साल के मुकाबले आय में 10.96 फीसदी की बढ़त

जियो की तिमाही दर तिमाही आधार पर आय 25,368 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले जियो ने मार्च तिमाही में 23,394 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी. इस तरह आय में तिमाही दर तिमाही के आधार पर 2.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. वहीं पिछले साल के मुकाबले आय में 10.96 फीसदी की बढ़त रही है.

एबिटडा मार्जिन 52.3 फीसदी से बढ़कर 52.4 फीसदी पर पहुंचा

दिसंबर तिमाही के मुकाबले जियो के एबिटडा मार्जिन 52.3 फीसदी से बढ़कर 52.4 फीसदी पर पहुंच गए हैं. पिछले साल की इसी तिमाही में जियो के एबिटडा मार्जिन 52.2 फीसदी के स्तर पर थे. इसके साथ ही एबिटडा मार्च में खत्म हुई तिमाही में 13612 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. दिसंबर तिमाही में ये आंकड़ा 13277 करोड़ रुपये का थी. एक साल पहली की इसी तिमाही में आंकड़ा 12210 करोड़ रुपये पर था. तिमाही आधार पर एबिटडा 2.52 फीसदी और सालाना आधार पर एबिटडा 11.4 फीसदी बढ़ गया है.

Continue Reading

Trending