मनोरंजन
काजोल के सामने करण करने लगे अपने अंडरवियर की बात, फिर एक्ट्रेस ने जो किया….

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और डायरेक्टर करण जौहर हाल ही में कपिल शर्मा के शो में शिरकत करने पहुंचे। काफी समय बाद एक साथ दिखे काजोल और करण ने शो के दौरान खूब मस्ती की।
शो में कपिल ने करण से कुछ ऐसे सवाल किए जिसे सुनकर काजोल भी थोड़ा असहज हो गईं। दरअसल, कपिल ने करण से पूछा कि सुना है आप ट्रैवलिंग करते हुए 4 से 5 बैग ले जाते हैं। इनमें एक बैग सिर्फ अंडरवियर से भरा होता है। ये सुनकर काजोल चौंक पड़ी और करण से पूछा क्या ये सच है।
कपिल का सवाल सुनकर पहले तो करण थोड़ा हिचकिचाए। फिर करण जौहर ने कहा, हां मैं बैग लेकर जाता हूं। इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे कलरफुल अंडरवियर बहुत पसंद है।
पहले जब आउटडोर शूट करते थे तो लॉन्ड्री का सिस्टम नहीं था। इसलिए जितने दिन शूट करना होता था मैं उसी हिसाब से अंडरवियर लेकर जाता था।
करण का इतना बोलना था कि पास बैठी काजोल ने अपनी आंखे बंद कर लीं। करण का ये जवाब सुनकर कपिल शर्मा भी हैरान रह गए।
मनोरंजन
अक्षय कुमार का छलका दर्द, बताया क्यों नए निर्देशक के साथ करते हैं काम

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस राज का खुलासा किया है कि वह क्यों सिर्फ नए निर्देशकों के साथ काम करते हैं। अपनी आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बातचीत में बॉलीवुड सुपरस्टार ने इस सच का दावा किया कि “मैं नए निर्देशकों के साथ काम करता हूं, क्योंकि बड़े निर्देशक मुझे अपनी फिल्मों में नहीं लेते हैं।”
अक्षय का यह बयान उस संदर्भ में आया है, जब उनकी इस आगामी फिल्म के निर्माताओं में से एक करण जौहर ने कहा है कि अक्षय एक ऐसे स्टार हैं जो कई सारे नवागंतुक निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं।
अक्षय ने आगे कहा, “जब बड़े लोग आपको अपनी फिल्म में नहीं लेते हैं तो आपको अपने सफर की शुरुआत खुद करनी पड़ती है। अगर आपको किसी बड़े पब्लिकेशन में काम नहीं मिलता है, तो आप किसी छोटे में काम करेंगे और वहां से आप छलांग लगाते हैं। आप महज यह सोचकर घर नहीं बैठ सकते कि मुझमें पर्याप्त योग्यता होने के बावजूद लोग मुझे अपनी फिल्मों में क्यों नहीं लेते हैं।”
अक्षय ने यह भी कहा कि बड़े फिल्मकार भले ही उनकी फिल्मों को प्रोड्यूस कर लेते हैं, लेकिन इनका निर्देशन नहीं करते हैं।अक्षय ने कहा, “मुझे निर्देशित करने के लिए अभी भी मेरे पास बड़े निर्देशक नहीं हैं। वे मेरी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन निर्देशन नहीं कर रहे हैं। मिस्टर करण जौहर यहां हैं, आपको उनसे पूछना चाहिए। आपको आदि चोपड़ा से भी यह पूछना चाहिए।”
नवागंतुक निर्देशकों संग अपने काम करने के अनुभव को साझा करते हुए अक्षय ने कहा, “राज (मेहता, ‘ग्रुड न्यूज’ के निर्देशक) मेरे 21वें नए निर्देशक हैं। मेरा भी यह मानना है कि अच्छा काम करने की उनकी लालसा कई पुराने निर्देशकों से कहीं ज्यादा है। उनके लिए यह करो या मरो की स्थिति है, क्योंकि वह ऐसा सोचते हैं कि अगर उनकी फिल्म नहीं चली तो वह कहीं के नहीं रहेंगे।”
अक्षय की नई फिल्म ‘ग्रुड न्यूज’ 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इसमें उनके अलावा करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं।
-
नेशनल1 day ago
उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर
-
प्रादेशिक13 hours ago
हैदराबाद गैंगरेप केसः पुलिस ने चारों आरोपियोंं को एनकांउटर में किया ढेर
-
प्रादेशिक9 hours ago
हैदराबाद गैंगरेप केसः जानिए कौन हैं वीसी सज्जनार, जिनकी लोग कर रहे हैं तारीफ
-
प्रादेशिक5 hours ago
हैदराबाद एनकांउटरः वो 7 सवाल जिनका जवाब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ही दे सकती है
-
नेशनल8 hours ago
हैदराबाद एनकांउटर पर बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने उठाए सवाल, कही ये बात
-
उत्तराखंड6 hours ago
भीमताल में यात्रियों से भरी ट्रक पलटी
-
प्रादेशिक4 hours ago
सौरव गांगुली बोले- ऋषभ पंत को धोनी बनने में इतने साल लग जाएंगे
-
प्रादेशिक3 hours ago
हैदराबाद एनकांउटरः आरोपियों के शव लेने से परिजनों ने किया इनकार