Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

दो मशहूर एक्ट्रेस की सड़क दुर्घटना में मौत, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

Published

on

Loading

मुंबई। भारतीय सिनेमा के फैंस के लिए आज का दिन बहुत दुखद खबर लेकर आया है। शूटिंग से वापस घर लौट रही दो अभिनेत्रियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

मृतकों की पहचान साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अनुषा रेड्डी और भार्गवी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह शूटिंग से लौटने के दौरान यह एक्सीडेंट हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कार और ट्रक में हुई टक्कर के बाद यह हादसा हुआ, जिसमें दोनों अभिनेत्रियों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सामने से आ रहे ट्रक से बचने के लिए ऐक्ट्रेस ने गाड़ी को साइड लेने की कोशिश की लेकिन तभी कार से नियंत्रण हट गया और गाड़ी सीधे एक पेड़ से टकरा गई।

अब तक जो जानकारी सामने आई है उस हिसाब से कार में चार अभिनेत्रियां थीं, जिसमें से दो ऐक्ट्रेसेस की मौत मौके पर हो गई और दो अभिनेत्रियां बुरी तरह जख्मी हो गईं।

बता दें, 20 साल की भार्गवी और 21 साल की अनुषा तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही थीं। भार्गवी टीवी शो ‘मुत्याला मुग्गू’ में निगेटिव रोल निभा रही थीं, जबकि अनुषा भी कुछ प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं।

मनोरंजन

24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब तक अमिताभ को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में उनकी अवार्ड लिस्ट में एक और नाम जुड़ें जा रहा है।

बिग बी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साल 2022 में दुनिया को अलविदा कह चुकी लगा मंगेशकर की याद में इस पुरस्कार को बनाया गया है। ये पुरस्कार खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने काम से समाज पर बड़ा प्रभाव डाला हो।

इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 2023 में यह अवार्ड लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को दिया गया था। वहीं अब बिग बी को भी इस अवार्ज से सम्मानित किया जाएगा। बिग बी को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को दिया जाएगा।

Continue Reading

Trending