Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

मुंबई के इस आलीशान घर की कीमत है मात्र 64 रुपए, मगर शर्त है ऐसी कि 11 साल से है खाली!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मुंबई को सपनों की नगरी कहा जाता है। इस नगरी में जो भी बाहर से आता है उसकी सबसे बड़ी समस्या यहां रहने का ठिकाना ढूंढने की होती है। खासतौर पर पौश इलाकों में घर खोजने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

आज हम आपको मुंबई के पौश इलाके के एक ऐसे आलीशान मकान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका किराया केवल 64 रुपए महीना है फिर भी यह घर 11 साल से खाली पड़ा है।

दक्षिण मुंबई के ताड़देव इलाके के स्लीटर रोड पर 800 स्कवॉयर फीट में फैले इस आलीशान फ्लैट के खाली रहने के पीछे एक अजीबोगरीब शर्त है।

दरअसल, यह फ्लैट धुनजीबॉय बिल्डिंग में 1940 में मुंबई पुलिस के पारसी अफसरों के रहने के लिए पारसी समुदाय द्वारा अलॉट किया गया था। इस भवन का स्वामित्व पारसी ट्रस्ट आर डी महालक्ष्मीवाला चैरिटी बिल्डिंग ट्रस्ट के पास है।

इस ट्रस्ट का मुंबई पुलिस से समझौता हुआ था कि यह अपार्टमेंट केवल एक पारसी पुलिस अधिकारी को रहने के लिए दिया जा सकता है। लेकिन बीते 11 साल से यह फ्लैट खाली है। यहां आखिरी बार एक सहायक पुलिस आयुक्त फिरोज गंजिया रहे थे। 2008 में वो इसे छोड़कर चले गए। तब से फ्लैट खाली पड़ा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फ्लैट के लिए मुंबई पुलिस के कई कर्मचारी अप्लाई कर चुके हैं, लेकिन पारसी ट्रस्ट की शर्त के कारण अब तक किसी को भी यह फ़्लैट नहीं दिया गया है।

 

ऑफ़बीट

मालिक के साथ पीते पीते कुत्ता भी बना गया शराबी, कराया गया नशा मुक्त

Published

on

alcoholic dog coco in britain

Loading

लंदन। शराब की लत से परेशान लोगों को तो आपने देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी शराबी कुत्ते को देखा है? कैनाइन अल्कोहल विदड्राल यानि किसी पालतू जानवर की नशे की लत छुडाने के दुर्लभ मामले में ब्रिटेन के एक कुत्ते को नशा मुक्त कराया गया है। शराब की लत के लिए इलाज कराने वाला वह पहला कुत्ता बन गया है।

कुत्ते को शराब की ऐसी लत लगी कि उसका मालिक भी परेशान हो गया। मालिक के साथ ही कुत्ते को भी शराब की लत लग गई थी। न्यूजवीक की रिपोर्ट के मुताबिक, इलाज के बाद अब दो वर्षीय लैब्राडोर नस्ल के कोको को प्लायमाउथ, डेवोन में वुडसाइड एनिमल रेस्क्यू ट्रस्ट को सौंप दिया गया है।

अचानक पड़ने लगे दौरे

न्यूजवीक के अनुसार कि कोको नाम के 2 साल के लेब्राडॉर को एक अन्य कुत्ते के साथ एनिमल रेस्क्यू ट्रस्ट को सौंप दिया गया था। एनिमल वेलफेयर चैरिटी के फेसबुक पेज के अनुसार, लाख कोशिशें करने के बाद दूसरे कुत्ते को नहीं बचाया जा सका।

दोनों कुत्तों को ट्रस्ट को उस वक्त सौंपा गया, जब उन्हें दौरे पड़ने लगे। हालांकि, कोको अब पूरी तरह से ठीक होने वाला है। पोस्ट में बताया गया कि कोको गंभीर रूप से बीमार हो रहा था और उसे 24 घंटे देखभाल की जरूरत पड़ती थी।

कोको को दौरे पड़ने लगे। ऐसे में उसे पूरे चार हफ्तों तक बेहोश रखा गया, ताकि उसे बार-बार दौरे ना पड़ें और उसे जल्दी से ठीक किया जा सके।

कोको की हालत में हो रहा सुधार

अब कोको पहले से काफी हद तक ठीक हो चुका है और एक नॉर्मल कुत्ते की तरह बिहेव कर रहा है। सेंक्चुरी के मैनेजर ने बताया कि कोको अब अच्छी तरह से रिकवर कर रहा है।

 

Continue Reading

Trending