प्रादेशिक
12वीं चौधरी आसिफ अली मेमोरियल क्रिकेट लीग के फाइनल में मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन बना चैंपियन

बाराबंकी। 24 मार्च रविवार को जनपद बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 12वीं चौधरी आसिफ अली मेमोरियल प्राइज़ मनी स्टेट क्रिकेट लीग का समापन था। क्रिकेट लीग का आयोजन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, बाराबंकी द्वारा किया गया था। फ़ाइनल मैच मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन व नार्दन रेलवे लखनऊ के बीच खेला गया। इस निर्णायक मैच में मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन विजेता व नार्दन रेलवे लखनऊ उपविजेता रही।
10 दिन चली इस लीग में मुरादाबाद क्रिकेट एसोसिएशन, गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन, नार्दन रेलवे लखनऊ, इकाना रेंजर्स लखनऊ, मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन व डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन, बाराबंकी की टीमों ने भाग लिया। मैच के उपरांत आयोजित समापन समारोह में लखनऊ व बाराबंकी के कई सुविख्यात अतिथि थे जिनमे पत्रकार, क्रिकेटर, राजनीतिज्ञ, व्यवसायी समाजसेवी शामिल थे।
सद्भावना समिति की अध्यक्षा, समाजसेवी सुश्री अपर्णा मिश्रा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थी। अपर्णा मिश्रा ने खिलाड़ियों को बधाई दी व आयोजको की इतने अच्छे आयोजन व वर्षों से इसे लगातार करने हेतु सराहना की।
प्रादेशिक
13वीं राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता में यूपी बना चैंपियन, जीते 83 पदक

13वीं राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने 46 स्वर्ण, 19 रजत व 21 कान्स्य समेत कुल 83 पदक जीत कर पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि तमिलनाडु की टीम 15 स्वर्ण 6 रजत व 3 कान्स्य कुल 24 पदक जीत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण किया।
यह जानकारी भारतीय कुंग फू संघ की महासचिव मंजू त्रिपाठी ने दी। उन्होंने बताया कि 13वी राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर आज लखनऊ के मंडल आयुक्त मुकेश मेश्राम आईएएस के द्वारा प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। उन्होंने इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के अजय कुमार को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया वहीं पर उत्तर प्रदेश की लखनऊ की खिलाड़ी कुमारी संस्कृति त्रिपाठी को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी घोषित किया गया। प्रतियोगिता का चैंपियन अवार्ड घोषित किया गया आकाश आनंद को और इस प्रकार से इस प्रतियोगिता के तीनों प्रतिष्ठित पुरस्कार उत्तर प्रदेश को प्राप्त हुए| इस प्रतियोगिता में 8 स्वर्ण 11 रजत व 8 कांस्य सहित कुल 27 पदक लेकर तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की टीम रही| तमिलनाडु की टीम 15 स्वर्ण 6 रजत व 3 कांस्य सहित कुल 24 पदक ले कर दूसरे स्थान पर और 46 स्वर्ण 19 रजत व 21 कांस्य सहित कुल 83 पदक लेकर पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश की टीम रही।
-
प्रादेशिक1 day ago
आत्मरक्षा के लिए कुंग फू का प्रशिक्षण जरूर लें महिलाएं: उपेंद्र तिवारी
-
नेशनल1 day ago
सीएबी पर पाकिस्तान की भाषा बोल रही कांग्रेस: मोदी
-
खेल-कूद1 day ago
आत्मरक्षा के लिए बच्चे और महिलाएं जरूर सीखें कुंग फू: शिशिर
-
नेशनल1 day ago
फांसी देने से पहले कैदी के कान में ये बोलता है जल्लाद..
-
प्रादेशिक6 hours ago
13वीं राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता में यूपी बना चैंपियन, जीते 83 पदक