Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

UP Board Result 2019: 10वीं और 12वीं के इस दिन आएंगे परीक्षा परिणाम, तय हुई तारीख

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं परिणाम को लेकर बड़ी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम अगले महीने अप्रैल में जारी कर दिए जाएंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम 20 अप्रैल तक जारी किए जाने की संभावना है। फिलहाल अभी आंसरशीट चेक किए जा रहे हैं वहीं कई जिलों में मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है।

यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने स्कूलों के सभी जिला निरीक्षकों (DIoS) को इस संबंध में एक निर्देश जारी कर दिया है और उन्हें 25 मार्च तक दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं की सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन सुनिश्चित कर लेने को कहा है।

आपको बता दें,  यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया जो 8 मार्च को शुरू हो गई थी, उन्हें 15 दिनों के भीतर 23 मार्च को पूरा किया जाना था, लेकिन दो दिन की होली की छुट्टी के कारण, अब यह तारीख 2 दिन आगे बढ़ा दी गई है।

बोर्ड के रिकॉर्ड के अनुसार, 230 मूल्यांकन केंद्रों पर कुल 3.20 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है, जिनमें 10वीं परीक्षा के 1.90 करोड़ उत्तर पुस्तिका 79,064 शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन किए जा रहे हैं, और 45,732 शिक्षकों के लिए 12वीं परीक्षाओं की 1.30 करोड़ उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा रही हैं।

 

प्रादेशिक

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के छह की मौत

Published

on

Loading

हैदराबाद। हैदराबाद-विजयवाड़ा नेशनल हाईवे पर गुरुवार तड़के एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा तेलंगाना के सूर्यापेट जिले के कोडाद शहर में दुर्गापुरम स्टेज के पास हुआ। एक बच्चे समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायलों को कोडाद के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, एसयूवी सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। मृतकों की पहचान माणिक्यम्मा, चंदर राव, कृष्णम राजू, स्वर्णा, श्रीकांत और लास्या के रूप में हुई है। खम्मम जिले का रहने वाला यह परिवार विजयवाड़ा जा रहा था। पुलिस को संदेह है कि टक्कर का कारण तेज रफ्तार थी। कार चला रहे व्यक्ति को ट्रक खराब होने का पता ही नहीं चला।

Continue Reading

Trending