Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कहीं आप फर्जी विश्वविद्यालय में तो नहीं पढ़ रहे? UGC ने जारी की 23 यूनिवर्सिटी की लिस्ट, जल्दी करें चेक!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। 10+2 की परीक्षा पास करने के बाद स्टूडेंट्स बेहतर भविष्य बनाने के लिए यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते हैं। लेकिन विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने से पहले छात्र-छात्राओं को उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी जरुर इक्ठ्ठा कर लेनी चाहिए ताकि वह भविष्य में किसी भी तरह के फर्जीवाड़े से बच सके।

भारत में कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं जो फर्जी तरीके से चलाए जा रहे हैं। इससे बचने के लिए आज हम आपको यूजीसी द्वारा जारी किए नामों के बारे में बताएंगे जिसमें दाखिला लेने पर आपका भविष्य अंधकार में चला जाएगा। आईए जानते हैं कौन से हैं वो विश्वविद्यालय जो हैं पूरी तरह से फर्जी

दिल्ली
1. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
2. यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली
3. वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
4. ए.डी.आर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, 8जे, गोपाला टॉवर, 25 राजेन्द्र प्लेस, नई दिल्ली
5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
6. विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फोर सेल्फ-एम्लॉइमेंट, रोजगार सेवा सदन, 672, संजय एंक्लेव, ओपोजिट जी.ज.के. डिपो, नई दिल्ली-110033
7. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्प्रिचुअल यूनिवर्सिटी) 351-352, फेज-।, ब्लॉक-ए, विजय विहार, रिठाला, रोहिणी, नई दिल्ली

कर्नाटक
8. बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकाक, बेलगाम (कर्नाटक)
9. सेंट जॉन विश्वविद्यालय, कृष्णट्म, केरल

महाराष्ट्र
10. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर

पश्चिम बंगाल
11. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
12. इंस्टीटयूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसन एण्ड रिसर्च, 8-ए, डायमण्ड हारबूर रोड, बुलिटैक इन 2 फ्लोर, ठाकुरपूकूर, कलकत्ता-700063

उत्तर प्रदेश
13. वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी (यू.पी)/ जगतपुरी
14. महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय (वीमेन्स यूनिवर्सिटी), प्रयाग, इलाहाबाद (यू.पी.)
15. गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद (यू.पी.)
16. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होमियोपैथी, कानपुर (यू.पी.)
17. नेताजी सुभाष चन्द बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी) अचलताल, अलीगढ, (यू.पी.)
18. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोसीकला, मथुरा (यू.पी.)
19. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़ (यू.पी.)
20. इन्द्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, खोडा, माकनपुर, नोएडा, फेज-3 (यू.पी.)

ओडिशा
21. नव भारत शिक्षा परिषद, अन्नपूर्णा भवन, प्लॉट न. 22, पानी टंकी रोड, शक्तिनगर, राउरकेला
22. नार्थ ओडीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नॉलजी, यूनिवर्सिटी रोड बारीपाडा, जिला-मयूरभंज, उडीसा
23. श्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन नं 186, थिलासपेट वजुथवूर रोड पुडुचेरी

 

उत्तर प्रदेश

जो हुकूमत जिंदगी की हिफ़ाज़त न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं, मुख्तार की मौत पर बोले अखिलेश

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने इस मामले पर योगी सरकार को भी जमकर घेरा है। उन्होंने मामले की सर्वोच्च न्यायालय के जज की निगरानी में जांच किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यूपी इस समय सरकारी अराजकता के सबसे बुरे दौर में है। यह यूपी की कानून-व्यवस्था का शून्यकाल है।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा कि  हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है। सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या क़ैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा।

अपनी पोस्ट में अखिलेश ने कई वजहें भी गिनाई।उन्होंने लिखा- थाने में बंद रहने के दौरान ,जेल के अंदर आपसी झगड़े में ,⁠जेल के अंदर बीमार होने पर ,न्यायालय ले जाते समय ,⁠अस्पताल ले जाते समय ,⁠अस्पताल में इलाज के दौरान ,⁠झूठी मुठभेड़ दिखाकर ,⁠झूठी आत्महत्या दिखाकर ,⁠किसी दुर्घटना में हताहत दिखाकर ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जाँच होनी चाहिए। सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह ग़ैर क़ानूनी हैं।

सपा प्रमुख ने कहा कि जो हुकूमत जिंदगी की हिफ़ाज़त न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं।  उप्र ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। ये यूपी में ‘क़ानून-व्यवस्था का शून्यकाल है।

Continue Reading

Trending