Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मशहूर क्रिकेटर ने कहा, ‘पाकिस्तान में होगा अगला IPL’, देखें वीडियो

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का जादू भारत के लोगों पर ही नहीं क्रिकेट प्लेयर्स के भी सिर चढ़कर बोलता है। पाकिस्तान के प्लेयर्स भी आईपीएल की इस दीवानगी से अछूते नहीं है।

हाल ही में पाकिस्तानी प्लेयर उमर अकमल ने आईपीएल को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

दरअसल, क्वेटा ग्लैडिएटर की ओर से खेलने वाले 28 साल के उमर अकमल से ‘भारी भूल’ हो गई। वीडियो के जरिये सोशल मीडिया पर PSL को प्रमोट करने के दौरान वह PSL की जगह IPL बोल गए, हालांकि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने उस चूक को तुरंत सुधार भी लिया, लेकिन उनकी यह गलती सोशल मडिया पर वायरल हो गई।

वीडियो में अकमल कहते हुए नजर आ रहे हैं- ‘जाहिर सी बात है क्वेटा की टीम कराची आई है और हम अपने होम ग्राउंड में खेल रहे हैं, और क्राउड जितना भी सपोर्ट करेगा हर टीम को, हमारी टीम उतना अच्छा परफॉर्म करेगी और सब टीमों को अगर क्राउड इसी तरह सपोर्ट करता रहेगा तो इंशा अल्लाह… वो टाइम दूर नहीं कि अगला IPL… सॉरी PSL यहां पे होगा।’

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 26 मैच खेले जाने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मुकाबले पाकिस्तान में होंगे। पाकिस्तान में खेले जाने वाले आठ मैचों में तीन मैच लाहौर में निर्धारित किए गए थे, जो अब कराची में स्थानांतरित कर दिए गए हैं।

 

खेल-कूद

आईपीएल के बीच पत्नी संग रांची पहुंचे सचिन, धोनी के शहर में है ये काम

Published

on

Loading

रांची। जहां इस समय पूरे देश में आईपीएल की धूम मची हुई है वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रांची में हैं। उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि भी हैं। सचिन यहां ओरमांझी में युवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के लिए आए हैं।

सचिन ने कहा, “मैं यहां अपने फाउंडेशन के लिए आया हूं। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां के यूथ फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करता है। खासकर मैं यहां की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आया हूं। इसलिए मैं युवा लड़कियों को देखने आया हूं जो फुटबॉल खेलती हैं और उन्हें प्रोत्साहित करूंगा। इस समय इसके अलावा यहां आने की कोई और वजह नहीं है।

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के रांची पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फैंस का उनके प्रति उत्साह साफ नजर आ रहा है। वहीं एयरपोर्ट पर रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा उनके स्वागत के लिए पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के साथ सचिन को उनके होटल ले जाया गया।

 

Continue Reading

Trending