Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अब पाकिस्तान को नहीं छोड़ेगा अमेरिका, इस देश के खोली पाकिस्तान की पोल, किया था F-16 का इस्तेमाल!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। एयर स्ट्राइक के बाद भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गए हैं। भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत की सीमा में घुसने की लेकिन भारत के जंबाज सैनिक अभिनंदन ने पाकिस्तान का F-16 को मार गिराया। एफ-16 के इस्तेमाल के बाद पाकिस्तान बुरी तरह फंस गया है।

एफ-16 के इस्तेमाल के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान से जवाब तलब कर लिया है। वहीं पाकिस्तान अब इस बात पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है कि उसने एफ-16 से मिसाइल दागे ही नहीं है।

पाकिस्तान का कहना है कि उसने एफ-16 नहीं  बल्कि जे-17 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया था साथ ही पाकिस्तान का कहना है कि उसने अमेरिका द्वारा ताइवान को बेची गई मिसाइल का इस्तेमाल किया है वहीं अब इस मुद्दे पर ताइवान ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है। ताइवान ने प्रेस रिलीज़ जारी कर पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है।

ताइवान की वायु सेना ने पाकिस्तान के AIM-120C-5 AMRAAM मिसाइल के उस दावे को खारिज कर दिया है जिसे पाक ने अमेरिका की कार्रवाई से बचने के लिए ताइवान से खरीदने की बात कही थी।

आपको बता दें, भारतीय सेना ने हाल ही में अपने इलाके में पाकिस्तान द्वारा F-16 के इस्तेमाल के पुख्ता सबूत के तौर पर अमेरिका मेड AIM-120C-5 AMRAAM मिसाइल के अवशेष पेश किए थे।

भारत ने यह दावा किया था कि इस मिसाइल को पाकिस्तान के एफ-16 में लगाया जाता है। जिसका सीधा मतलब है कि पाकिस्तान ने F 16 का इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया था। अब देखना ये होगा की ताइवान के बयान के बाद अमेरिका पाकिस्तान के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।

रिपोर्ट-मानसी शुक्ला

 

अन्तर्राष्ट्रीय

जेपी मॉर्गन के CEO बोले- अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेता की जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी बैंकिंग फर्म जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेताओं की आवश्यकता है। जेमी डिमन ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में जबदरस्त और अविश्वसनीय काम किया है। अमेरिका में भी भारत नरेंद्र मोदी की तरह का प्रधानमंत्री होना चाहिए।

इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेमी डिमन ने कहा कि मैं अमेरिका के लिबरल प्रेस को जानता हूं, जो लगातार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं। उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.। इस दौरान डिमन ने भारत में गरीबी उन्मूलन, बुनियादी ढ़ांचे आर्थिक विकास समेत कई अन्य विषयों पर खुलकर बात रखीं।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के कई अधिकारी भारत को लेकर कई बातें कहते हैं, लेकिन अपना देश कैसे चलाना है इस बारे में सोचने की जरूरत है। भारत में नरेंद्र मोदी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों की सरकारें जलवायु परिवर्तन और श्रम अधिकारों को लेकर भारत की आलोचना करती हैं, जबकि उनके पास शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। फिर भी वो डटकर चुनौतियों का समाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत ने एक नई चलन शुरू की है, जिसमें लोगों को फिंगर प्रिंट और आंख से पहचान की जाती है। यह भी भारत के लिए एक उल्लेखनीय है।

डिमन ने आगे कहा कि भारत मूलभूत सुविधाओं पर काम करते हुए आगे की दिशा में काम कर रहा है। विकासशील देश से विकसित देश की ओर बढ़ने के लिए वहां की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending