Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

सेना के नाम पर राजनीति कर रही भाजपा : पप्पू यादव

Published

on

Loading

पटना, 1 मार्च (आईएएनएस)| जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने यहां शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सेना के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने पिछले घटनाक्रम पर पराक्रमी सैनिकों का आभार जताया। पटना में एक प्रेस वार्ता में पप्पू यादव ने विंग कमांडर अभिनंदन का अभिनंदन किया और देश के पराक्रमी सैनिकों का आभार प्रकट किया। पिछले घटनाक्रमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक ओर जहां पाकिस्तान की संसद में वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान विपक्षी दलों का सम्मान कर उनकी बात सुन रहे थे, उसी वक्त हमारे देश के प्रधानमंत्री देशभर में घूम-घूमकर विपक्ष को गाली देने में व्यस्त थे।

पप्पू यादव ने सवालिया लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देश की जीत जरूरी है या चुनाव? आज देश को मजबूत करने की ज्यादा जरूरत है या भाजपा का ‘बूथ’ जीतना। सांसद ने कहा कि “हमें भारतीय सैनिकों पर गर्व है। हमारे देश की सेना दुनिया में सबसे ज्यादा मजबूत है।”

उन्होंने कहा, “सैनिक देश के निर्माण और मानवता को बचाने के लिए है, राजनीतिकरण के लिए नहीं। कारगिल की लड़ाई के समय पर भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सेना पर राजनीति नहीं की थी, बल्कि सेना का मनोबल बढ़ाया था।”

उन्होंने आतंकवादी अजहर मसूद को मारने की चुनौती देते हुए कहा कि अमेरिका और इजराइल ने भी आंतकवादियों को मारा, लेकिन उस पर राजनीति नहीं की।

एक प्रश्न के उत्तर में पप्पू ने स्पष्ट करते हुए कहा कि “लोकसभा चुनाव में हम कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहते हैं।”

इस संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अखलाक अहमद ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में जन अधिकार पार्टी किसी पार्टी में विलय नहीं करने वाली है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पार्टी मधेपुरा लोकसभा सीट से किसी भी हालत में चुनाव लड़ेगी और उम्मीदवार पप्पू यादव ही होंगे।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending