Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

Big Breaking : वाघा बॉर्डर पहुंचे वीर विंग कमांडर अभिनंदन, पहली झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब

Published

on

अभिनंदन वाघा बॉर्डर

Loading

वाघा बॉर्डर से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत के वीर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वाघा बॉर्डर पहुंच चुके हैं। उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है। इस समय वाघा बॉर्डर का दृश्य देखने लायक है।
अभिनंदन वाघा बॉर्डर

अभिनंदन को लाने के लिए भारतीय सेना की 4 गाड़ियां बाघा बार्डर पहुंची। विंग कमांडर अभिनंदन को एयरफोर्स के सीनियर अधिकारी एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने बॉर्डर पर रिसीव किया। पाकिस्तान के अधिकारियों ने अभिनंदन को वापस छोड़ दिया है।

इस वीडियों को देखें- 10 बजे आने वाले Abhinandan Varthaman की वापसी पर फंसा पेंच! |Wing Commander| Wagha Border

बता दें अभिनंदन 48 घंटे बाद अपने वतन वापस लौटे हैं। उन्होंने पाकिस्तान में जिस तरह का हौंसला दिखाया है उससे देश को उन पर गर्व है। उनके माता-पिता से लेकर सभी देशवासियों को उन पर फक्र हो रहा है।अभिनंदन वाघा बॉर्डर

अन्तर्राष्ट्रीय

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में केन्या के रक्षा प्रमुख की मौत, राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केन्या के आर्मी चीफ जनरल फ्रांसिस ओगोला की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। उनके साथ हेलीकॉप्टर पर सवार 9 और लोगों की भी जान चली गई। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने घटना के संबंध में जानकारी दी। राष्ट्रपति विलियम रुटो ने कहा कि केन्या के रक्षा प्रमुख और नौ अन्य शीर्ष अधिकारियों की गुरुवार को देश के एक दूरदराज के इलाके में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

रुटो ने कहा, ‘मुझे केन्या रक्षा बलों के प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओमोंडी ओगोला के निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच टीम गठित की गई है और उन्हें एल्गेयो मराकवेट काउंटी में दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है।’

रूटो ने बताया कि जनरल ओगोला केन्या के उत्तरी रिफ्ट क्षेत्र में सैनिकों के साथ बैठक करने और वहां पर चल रहे स्कूल नवीकरण का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को नैरोबी से रवाना हुए थे। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए, केन्या रक्षा बलों के कमांडर-इन-चीफ के रूप में, यह केन्या रक्षा बलों की बिरादरी के लिए एक दुखद क्षण है और यह राष्ट्र के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। हमारी मातृभूमि ने अपने सबसे बहादुर जनरलों में से एक को खो दिया है।’

राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि केन्या में शुक्रवार से तीन दिनों का शोक मनाया जाएगा। केन्या के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, जनरल ओगोला 1984 में केन्याई रक्षा बलों में शामिल हुए और केन्या वायु सेना में तैनात होने से पहले 1985 में वो दूसरे लेफ्टिनेंट बने थे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हुसैन मोहम्मद के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद केन्याई राष्ट्रपति ने नैरोबी में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक तत्काल बैठक बुलाई है।

Continue Reading

Trending