Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अभिनंदन की पत्नी का वीडियो, जानिए इसके बारे में सबकुछ!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी का लोग बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनंदन 4 बजे तक भारत लौट आएंगे।

इस बीच उनसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला सेना के बलिदान पर राजनीति न करने का संदेश देती नजर आ रही हैं। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये महिला विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी हैं।

युवा कांग्रेस की ऑनलाइन मैगजीन ‘युवा देश’ ने अपने ट्विटर हैंडल से  एक मिनट आठ सेकंड का यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है,  ‘विंग कमांडर अभिनंदन जी की पत्नी का संदेश कि सैनिकों के बलिदान पर बीजेपी न करे राजनीति।’

जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो यह पाया गया कि क्लिप में दिखने वाली महिला अभिनंदन की पत्नी नहीं हैं। आपको बता दें कि इस वीडियो को पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश यादव  और कांग्रेस सेवा दल के सदस्य हरविंदर सिंह  ने भी इसे रि-ट्वीट किया है।

इस पोस्ट को 14000 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका था, जबकि “युवा देश” के ट्वीट को 1400 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका था।

वीडियो को ध्यान से सुनने पर आप पाएंगे कि वीडियो के शुरूआत में महिला कहती हुई नजर आ रही है कि ‘मैं आर्मी अफसर की प​त्नी हूं।’ वहीं वीडियो में 21 सेकंड से उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है

‘जरा सोचिए इस समय अभिनंदन के परिवार पर क्या बीत रही होगी।’ वीडियो में जिस तरह यह महिला विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार के बारे में बात कर रही है, उससे यह साफ होता है कि वह उस परिवार का हिस्सा नहीं है।

अखबारों में भी अभिनंदन और उनकी पत्नी की तस्वीरें भी प्र​काशित की जा चुकी हैं। वायरल हो रहे वीडियो में दिखने वाली महिला का चेहरा उनकी पत्नी से मेल नहीं खाता। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि वायरल वीडियो विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी का नहीं है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

जेपी मॉर्गन के CEO बोले- अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेता की जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी बैंकिंग फर्म जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेताओं की आवश्यकता है। जेमी डिमन ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में जबदरस्त और अविश्वसनीय काम किया है। अमेरिका में भी भारत नरेंद्र मोदी की तरह का प्रधानमंत्री होना चाहिए।

इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेमी डिमन ने कहा कि मैं अमेरिका के लिबरल प्रेस को जानता हूं, जो लगातार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं। उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.। इस दौरान डिमन ने भारत में गरीबी उन्मूलन, बुनियादी ढ़ांचे आर्थिक विकास समेत कई अन्य विषयों पर खुलकर बात रखीं।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के कई अधिकारी भारत को लेकर कई बातें कहते हैं, लेकिन अपना देश कैसे चलाना है इस बारे में सोचने की जरूरत है। भारत में नरेंद्र मोदी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों की सरकारें जलवायु परिवर्तन और श्रम अधिकारों को लेकर भारत की आलोचना करती हैं, जबकि उनके पास शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। फिर भी वो डटकर चुनौतियों का समाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत ने एक नई चलन शुरू की है, जिसमें लोगों को फिंगर प्रिंट और आंख से पहचान की जाती है। यह भी भारत के लिए एक उल्लेखनीय है।

डिमन ने आगे कहा कि भारत मूलभूत सुविधाओं पर काम करते हुए आगे की दिशा में काम कर रहा है। विकासशील देश से विकसित देश की ओर बढ़ने के लिए वहां की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending