Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

एयर स्ट्राइक के बाद हुई CCS की बैठक, हो सकती है इससे भी बड़ी कार्रवाई!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। 14 फ़रवरी को पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद  द्वारा कराये गए हमले में भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे।
जिसके बाद प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा सन्देश देते हुए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के संकेत दे दिये थे।
यहां तक की हमले के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी पाकिस्तान को चेतावनी दी थी की हिंदुस्तानी सरज़मीं पर हुए इस हमले का भारत करारा जवाब देगा।
पाकिस्तान को पुलवामा पर कराये हमले का भारत ने मुहतोड़ जवाब दे दिया है। भारतीय वायुसेना ने आतंकियों को उन्हीं के गढ़ पाकिस्तान में घुसकर धराशाही किया।
आपको बता दें, भारतीय वायुसेना ने मंगलवार रात PoK में घुसकर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। वायुसेना का मिराज विमानों ने मंगलवार सुबह 3:30 बजे बालाकोट और मुजफ्फराबाद के आस-पास आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया।
एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय की ओर से आपात बैठक बुलाई गई है। पाकिस्तान ने इस हमले की पुष्टि की है, हालांकि वह नुकसान के आंकडे़ छुपा रहा है। माना जा रहा है कि इस एयर स्ट्राइक में 200 से 300 के बीच आतंकी मारे गए हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार (NSA) अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी जिसके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने NSA संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर CCS की बैठक की। इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। पाकिस्तान इस एयर स्ट्राइक के बाद जवाबी कार्रवाई की कोशिश कर सकता है।
रिपोर्ट-मानसी शुक्ला

नेशनल

सीएम बने रहेंगे केजरीवाल, कोर्ट ने पद से हटाने वाली याचिका की खारिज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके पद से हटाने की मांग वाली जनहित याचिका हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि ऐसी कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं है कि अरविंद केजरीवाल अपने पद पर बने नहीं रह सकते हैं। हाई कोर्ट ने कहा कि ये कार्यपालिका से जुड़ा मामला है। दिल्ली के उपराज्यपाल इस मामले को देखेंगे और फिर वह राष्ट्रपति को इस भेजेंगे। इस मामले में कोर्ट की कोई भूमिका नहीं है।

केजरीवाल को सीएम पद से हटाने के लिए याचिका दिल्ली के रहने वाले सुरजीत सिंह यादव ने दी है, जो खुद किसान और सामाजिक कार्यकर्ता बताते हैं। सुरजीत सिंह यादव का कहना था कि वित्तीय घोटाले के आरोपी मुख्यमंत्री को सार्वजनिक पद पर बने रहने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। याचिकाकर्ता सुरजीत ने अपनी याचिका में कहा था कि केजरीवाल के पद पर बने रहने से न केवल कानून की उचित प्रक्रिया में दिक्कत आएगी, बल्कि न्याय प्रक्रिया भी बाधित होगी और राज्य में कांस्टीट्यूशनल सिस्टम भी ध्वस्त हो जाएगा।

याचिका में कहा गया था कि सीएम ने गिरफ्तार होने के कारण एक तरह से मुख्यमंत्री के रूप में अपना पद खो दिया है, चूंकि वह हिरासत में भी हैं, इसलिए उन्होंने एक लोक सेवक होने के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निभाने से खुद को अक्षम साबित कर लिया है, अब उन्हें इस मुख्यमंत्री पद पर नहीं बने रहना चाहिए।

 

Continue Reading

Trending