Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पृथ्वीराज सिंह चौहान की अस्थियां लाने वाला अब मसूद के पीछे

Published

on

Loading

पुलवामा हमले के बाद लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच बैन्डिट क्वीन नाम से चर्चित फूलनदेवी की हत्या करने वाले शेरसिंह राणा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि अगर सरकार उनकी मदद करे तो वो मसूद अजहर को ठिकाने लगा देंगे। इससे पहले भी वो पृथ्वीराज सिंह चौहान की अस्थियां अफगानिस्तान से लाने में सफल रहे थे।

मसूद के पीछे पड़े पृथवीराज की अस्थियां लाने वाले शेर सिंह राणा

बता दें कि राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (RJP) चीफ ने शेर सिंह राणा ने बताया कि वो शहीदों की शहादत को लेकर बहुत ही दुखी हैं। उन्होंने कहा भारत सरकार अगर उनकी मदद करती है तो वे अपने साथियों के साथ पाकिस्तान में घुसकर, आतंक के आका मसूद अजहर समेत मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद को ठिकाने लगा देंगे।

राणा तिहाड़ जेल में सजा भी काट चुके हैं और वे तिहाड़ से फरार हो कर अफगानिस्तान भी गए थे। इस मामले में राणा ने कहा, “मैं तिहाड़ जेल से फरार होकर वर्ष 2004 में अफगानिस्तान गया था और वहां से अपने आखिरी भारतीय सम्राट पृथ्वीराज चौहानजी की अस्थियां लेकर लौटा था।”

शेर सिंह राणा ने आगे कहा, “यदि आज भी सरकार मेरी थोड़ी सी सहायता कर दे तो मेरा आपसे वादा है कि चाहे हाफिज सईद हो या मसूद अजहर हो या फिर दाऊद इब्राहिम, मैं उनकी हत्या कर दूंगा क्योंकि उन्हें पकड़कर लाना संभव नहीं है, लेकिन मैं उनको ठिकाने जरूर लगा दूंगा।”

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending