Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

ऋषि कुमार शुक्ला बने सीबीआई के नए चीफ, दो साल रहेगा कार्यकाल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कई महीनों तक सीबीआई में चले घमासान के बाद आखिरकार देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी को उसका मुखिया मिल ही गया।

शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा के सीनियर ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त कर दिया गया। ऋषि मध्य प्रदेश के 1983 कैडर के ऑफिसर हैं। उनका कार्यकाल 2 साल के लिए होगा।

सीबीआई निदेशक बनने से पहले ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक रह चुके हैं। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल एंड ट्रेनिंग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दी है।

शुक्रवार को हुई सीबीआई डायरेक्टर को नियुक्त करने वाली कमेटी की बैठक में कई नामों पर चर्चा होने के बाद ऋषि कुमार शुक्ल के नाम पर मुहर लगा दी गई।

आपको बता दें कि पिछले साल आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के बीच टकराव को लेकर सीबीआई सुर्खियों में थी। आलोक वर्मा ने अपने ही डिप्टी राकेश अस्थाना पर करप्शन का आरोप लगाया था। इसके जवाब में राकेश अस्थाना केन्द्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी और उनपर रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।

पूर्व सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को निदेशक पद से हटाने के लिए उच्चस्तरीय तीन सदस्यों वाली कमेटी ने 2-1 से फैसला लिया था। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, न्यायमूर्ति सीकरी और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए। खड़गे ने  बहुमत के फैसले का विरोध किया था।

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending