Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

गूगल द्वारा अधिग्रहण की अफवाह से चढ़े ट्विटर के शेयर

Published

on

गूगल, सोशल साइट, ट्विटर, शेयरों शेयरों, गोल्डमैन सैक्स, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट

Loading

वाशिंगटन| दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल द्वारा सोशल साइट चलाने वाली कंपनी ट्विटर के अधिग्रहण की ताजा अफवाहों के चलते मंगलवार को ट्विटर के शेयरों की भारी खरीदारी हुई। इससे ट्विटर के बाजार पूंजीकरण में एक अरब डॉलर का इजाफा हुआ। मीडिया में आई रपटों के अनुसार, ट्विटर के साथ अधिग्रहण को लेकर दो कंपनियां गंभीर बातचीत में संलग्न थीं, जिनमें से एक कंपनी गूगल को माना जा रहा था।

ट्विटर ने कथित तौर पर निवेश समाधान देने वाली कंपनी गोल्डमैन सैक्स की सेवाएं ली हैं। 10 वर्ष पुरानी कंपनी ट्विटर का इस समय बाजार पूंजीकरण 34 अरब डॉलर से भी अधिक है तथा उसके 28.8 करोड़ शेयर धारक हर महीने खरीद-बेच करते हैं। दूसरी ओर इंटरनेट की अगुवा गूगल का बाजार पूंजीकरण 60 अरब डॉलर का है और विशेषज्ञों के अनुसार, सोशल मीडिया के मामले में गूगल, फेसबुक से काफी पीछे है।

जिस तरह माइक्रोसॉफ्ट को गूगल से बड़ा खतरा माना जा रहा है, ठीक उसी तरह गूगल को फेसबुक से बड़ा खतरा देखा जा रहा है। उपभोक्ताओं की संख्या और विज्ञापन से मिलने वाली आय के मामले में फेसबुक, गूगल को कड़ी टक्कर दे रहा है। गूगल ने 2011 में अपनी सोशल साइट गूगल प्लस शुरू की, लेकिन फेसबुक के आगे यह कहीं पीछे है। समाचार पत्र ‘टेलीग्राफ’ के अनुसार, ट्विटर का अधिग्रहण करने में गूगल की रुचि से संबंधित अफवाह कई वर्षो से चल रही है और खबरों के मुताबिक दोनों कंपनियों के अधिकारी इस संबंध में 2011 से ही बातचीत कर रहे हैं।

बिजनेस

रिलायंस जियो ने बनाया कीर्तिमान, डेटा खपत में चीन को पीछे छोड़ बना दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में अपनी धाक जमाने के बाद रिलायंस जियो ने डेटा खपत के मामले में एक नया वैश्विक रिकॉर्ड कायम किया है। रिलायंस जियो, डेटा ट्रैफिक में वर्ल्ड की नंबर वन कंपनी बन गई है। पिछली तिमाही में कुल डेटा ट्रैफिक 40.9 एक्साबाइट दर्ज किया गया। वहीं दुनिया में डेटा ट्रैफिक में अब तक नंबर वन कंपनी रही चाइना मोबाइल लुढ़क कर नंबर दो पोजिशन पर पहुंच गई। उसके नेटवर्क पर डेटा खपत तिमाही में 40 एक्साबाइट से भी कम रही। चीन की एक और कंपनी चाइना टेलीकॉम डेटा खपत के मामले में तीसरे नंबर पर, तो भारत की एयरटेल चौथे नंबर पर रही। दुनिया भर की टेलीकॉम कंपनियों के डेटा ट्रैफिक, ग्राहक आधार पर नजर रखने वाली टीएफिशियंट ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

5जी सेवाओं के शुरु होने के बाद, रिलायंस जियो के डेटा खपत में पिछले वर्ष के मुकाबले 35.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इस उछाल की मुख्य वजह है जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क और जियो एयर फाइबर का विस्तार। जियो नेटवर्क रिलायंस जियो के तिमाही नतीजों के मुताबिक जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर 10 करोड़ 80 लाख ग्राहक जुड़ चुके हैं और जियो के कुल डेटा ट्रैफिक का करीब 28 फीसदी हिस्सा अब 5जी नेटवर्क से आ रहा है। दूसरी तरफ जियो एयर फाइबर ने भी देश भर के 5,900 शहरों में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं।

हालिया जारी तिमाही नतीजों में कंपनी ने जो आंकड़े मुहैया कराए हैं उनके मुताबिक जियो नेटवर्क पर प्रति ग्राहक मासिक डेटा खपत बढ़कर 28.7 जीबी हो गई है, जो तीन साल पहले केवल 13.3 जीबी थी। बताते चलें 2018 में भारत में एक तिमाही का कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक मात्र 4.5 एक्साबाइट था।

Continue Reading

Trending