Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

हीरो साइकल्स की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी

Published

on

Loading

 नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)| बदलती जीवनशैली, साइकिलिंग के बढ़ने रुझान और ईंधन की बढ़ती कीमतों के चलते साइकल निर्माता हीरो साइकल्स ने वित्त वर्ष 2018-19 के पहले सात महीनों में बिक्री में 15 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।

  कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री 27 लाख साइकलों से बढ़कर 31 लाख साइकलों पर पहुंच गई है। गांवों में बढ़ती मांग के कारण भी पिछले कुछ सालों के दौरान कंपनी की बिक्री बढ़ी है।

बयान में कहा गया चालू वित्त वर्ष के दौरान ईंधन की लगातार आसमान छूती कीमतों तथा तेजी से बढ़ते प्रदूषण के कारण बड़ी संख्या में लोग छोटी दूरी के लिए साइकलों को तथा मोटरसाइकल एवं कार के बजाए सार्वजनिक परिवहन को पसंद करने लगे हैं। वाहनों से निकलने वाली गैसों के कारण महानगरों में हवा की गुणवत्ता गिरती जा रही है। इन्हीं सब कारकों को देखते हुए हीरे साइकल्स ने इलेक्ट्रिक बाईसाइकल की रेंज ‘लेक्ट्रो’ लांच की है, जिसे बाजार में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और लोग छोटी दूरी के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

हीरो मोटर्स कंपनी (एचएमसी) के अध्यक्ष पंकज एम मुंजाल ने कहा, “उल्लेखनीय है कि पारम्परिक काले रंग की ‘रोडस्टर’ ने 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, लेकिन एमटीबी सेगमेन्ट में 83 फीसदी की बढ़ोतरी के कारण कुल बाजार में 18 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इसका कारण यह है कि आजकल ग्रामीण युवा भी ‘बैरर ब्लैक रोडस्टर’ के बजाए फैन्सी ‘एमटीबी’ साइकलों को पसंद कर रहे हैं। हीरो साइकल्स का व्यापक नेटवर्क उपभोक्ताओं को कंपनी के साथ जुड़ने में मदद करता है।”

उन्होंने कहा कि कार और मोटरसाइकल को अपना ‘स्टेटस सिंबल’ मानने वाले लोगों का नजरिया अब बदल रहा है। आज सभी लोग समझ रहे हैं कि साइकल चलाना वायु प्रदूषण एवं यातायात की समस्या को हल करने का स्मार्ट और इको-फ्रैंडली तरीका है। जिसके चलते आज वे लोग भी साइकल खरीद रहे हैं जो पहले इस फैसले से झिझकते थे।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending