Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जब एक फोन के बाद चली गई CBI डायरेक्टर की नौकरी!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घूसकांड के बाद सीबीआई के दो शीर्ष अधिकारियों के बीच का विवाद सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया। दरअसल घूसकांड के बाद सीवीसी की सिफारिश पर सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को केंद्र सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया था जिसके बाद आलोक वर्मा पद से हटाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए।

 

शुक्रवार को सर्वोच्च अदालत ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए सीवीसी से पूछा कि सीबीआई निदेशक को छुट्टी पर क्यों भेजा गया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सीवीसी को 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है। सीवीसी की यह जांच सुप्रीम कोर्ट के जज के निगरानी में होगी।

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी में इस तरह के टकरार से पूरा देश हैरान है लेकिन क्या आपको पता है कि यह पहला मामला नहीं है जब सीबीआई के आला अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। इससे पहले भी सीबीआई के बड़े अधिकारी को एक फोन की वजह से हटाया जा चुका है।

बात साल 1998 की तब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी उस समय वाजपेयी सरकार सीबीआई के तत्कालीन डायरेक्टर त्रिनाथ मिश्रा को पद से हटाया था। उस समय सीबीआई ने धीरूभाई अंबानी की कंपनी रिलायंस पर रेड डाली थी। 19 नवंबर, 1998 को सीबीआई के संयुक्त निदेशक डीएल लाल की अगुवाई में मुंबई के कफ परेड भवन और दिल्ली के ली मरेडियन होटल पर रेड डाली गई थी।

असल में उस समय सीबीआई यह पता लगाने के प्रयास में जुटी थी कि क्या भारत सरकार से जुड़ी कोई फाइल रिलायंस के ऑफिस में है या नहीं? सीबीआई को सूचना मिली थी कि सरकार के नीतिगत निर्णय से जुड़ी कोई फाइल रिलायंस कंपनी के पास है।

कंपनी के ठिकानों पर रेड डालने के बाद सीबीआई ने दावा किया था कि पेट्रोलियम मंत्रालय से जुड़ी कुछ फाइल मौके से बरामद हुईं हैं। हालांकि, रिलायंस ने सीबीआई के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिलायंस पर रेड के दौरान धीरूबाई अंबानी ने सीधे पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को फोन कर सीबीआई की शिकायत की थी।

अंबानी ने CBI को काबू में रखने की बात कही थी। जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई से पहले सीबीआई के डायरेक्टर त्रिनाथ मिश्रा ने सरकार को कोई जानकारी नहीं दी थी, जिसके चलते उनको पद से हटा दिया गया था।

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending