Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

गोल्फ : पैनासोनिक ओपन इंडिया के आठवें संस्करण में हिस्सा लेंगे टॉप स्टार

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)| पैनासोनिक ओपन इंडिया गोल्फ टूर्नामेंट गुरुवार से दिल्ली गोल्फ क्लब में खेला जाएगा। अगले चार दिनों तक इस एशियन टूर इवेंट मे देश और दुनिया के श्रेष्ठ गोल्फर इस टूर्नामेंट के आठवें संस्करण के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करते दिखेंगे। एशियन टूर और प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) से मान्यता प्राप्त इस चार लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट में भारत के अलावा 17 अन्य देशों के भी गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट का लगातार आठवां संस्करण है।

भारतीयों में कपूर के अलावा पूर्व चैम्पियन अनिर्बान लाहिड़ी, दिग्विजय सिंह, आस्ट्रेलिया के वेड र्ओमस्बी, एसएसपी चौरसिया, चिराग कुमार और मुकेश कुमार भी इसमें भाग ले रहे हैं।

आस्ट्रेलिया के वेड मात्र एक गैर-भारतीय गोल्फर हैं, जिन्होंने अब तक इस खिताब को अपने नाम किया है।

36 वर्षीय कपूर का पिछले साल 2017 में यहां अपने घर में पहला एशियन टूर और दूसरा खिताब था। कपूर के पास यहां खिताब बचाने के अलावा इस महीने के आखिर में थाईलैंड में होने वाले रॉयल कप के रूप में चौथा एशियन टूर खिताब जीतने का भी मौका होगा। अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो वह पहले और एकमात्र गोल्फर होंगे जो तीन बार इस खिताब को अपने नाम करेंगे।

कपूर को यहां दिल्ली गोल्फ में हमवतन चिराग और विजराज मदप्पा से कड़ी चुनौती मिल सकती है। चिराग और विराज एशियाई टूर खिताब जीतने वाले सबसे युवा भारतीय गोल्फर हैं। इसके अलावा दो बार के एशियन टूर विजेता थाईलैंड के जज जेनेवाट्टानोड और पेनुफोल पिटायारात भी अपनी चुनौती पेश करेंगे।

पैनासोनिक इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकरी (सीईओ) मनीष शर्मा ने कहा, ” पैनासोनिक ओपन इंडिया पिछले सात वर्षो से काफी सफल रहा है और इस दौरान इसने कई चैम्पियन गोल्फर दिए हैं। हम टूर्नामेंट के आठवें संस्करण को भी लेकर उत्साहित हैं। टूर्नामेंट ने एशिया में गोल्फ के विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

पीजीटीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकरी (सीईओ) उत्तम सिंह मुंडे ने कहा, “हाल के वर्षो में भारत में गोल्फ का काफी तेजी से विकास हुआ है। इसका श्रेय पैनासोनिक जैसे प्रायोजकों को जाता है, जिनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। वर्ष 2011 में पैनासोनिक ओपन इंडिया के पहले संस्करण में अपना पहला एशियन टूर खिताब जीतने के बाद लाहिड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है।”

उन्होंने कहा, ” लाहिड़ी के अलावा शुभांकर शर्मा, राशिद खान, चिराग, अजीतेश संधू और विराज जैसे कई भारतीय गोल्फरों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी सफलता अर्जित की है। आगामी वर्षो में हम और नए चैम्पियनों के आने की उम्मीद करते हैं।”

एशियन टूर के मुख्य परिचालन अधिकारी चो मिन्ह थांट ने कहा, “अपने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की ओर से मैं पैनापोनिक ओपन इंडिया के साथ अपना समर्थन और सहयोग बनाए रखने के लिए मैं पेनासोनिक को धन्यवाद देता हूं और गोल्फ के विकास में उनके सहयोग की प्रशंसा करता हूं। पैनासोनिक के इस प्रयास से भारत तथा भारतीय उपमहाद्वीप में गोल्फ के विकास को बल मिल रहा है। एशियन टूर पीजीटीआई के साथ अपने मजबूत सम्बंधों को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा है। ये दोनो संगठन हमारे सदस्यों को अधिक से अधिक मौका मुहैया कराने को लेकर एक राय रखते हैं। हम पैनासोनिक, पीजीटीआई और दिल्ली गोल्फ क्लब के साथ काम करते हुए हुए खुश हैं और मैं पैनासोनिक ओपन इंडिया की सफलता की कामना करता हूं।”

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending