Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

पाकिस्तान : दूसरे चरण के उपचुनाव के लिए मतदान जारी

Published

on

Loading

 इस्लामाबाद, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान में दूसरे चरण के उपचुनाव के लिए कराची व पेशावर के तीन नेशनल एसेंबली और प्रांतीय एसेंबली निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को मतदान जारी है।

  डॉन न्यूज के मुताबिक, नेशनल एसेंबली निर्वाचन क्षेत्र एनए-247 कराची और प्रांतीय विधानसभा सीटों पीएस-111 करांची व पीके-71 पेशावर के लिए कुल 858,866 पुरुष व महिला मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं।

एनए-247 सीट से 12 उम्मीदवार, जबकि पीएस-111 से 15 व पीके-71 से पांच उम्मीदवार मैदान में हैं।

ये तीनों सीटें 25 जुलाई को आम चुनाव में निर्वाचित उम्मीदवारों के इस्तीफे से खाली हुई हैं।

ये तीनों विजयी उम्मीदवार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से थे।

आरिफ अल्वी ने देश का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद इस्तीफा दिया है। वह एनए-247 से निर्वाचित हुए थे।

इमरान इस्माइल पीएस-111 (कराची दक्षिण) से जीते थे। उन्होंने सिंध का गवर्नर नियुक्त होने के बाद अपनी सीट से इस्तीफा दिया है, जबकि शाह फरमान ने पीके-71 पेशवर से इस्तीफा दिया है। उन्हें खैबर पख्तूनख्वा का गवर्नर बनाया गया है।

उपचुनाव के लिए प्रचार का समय शुक्रवार मध्य रात्रि को समाप्त हो गया था।

इस समयसीमा के बाद उम्मीदवारों के रैली आयोजित करने, नुक्कड़ सभा करने व घर-घर जाकर प्रचार करने पर रोक लग गई।

उपचुनाव के पहले चरण का मतदान 14 अक्टूबर को हुआ था।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending