Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

3 देशों की यात्रा भारत की प्राथमिकता दर्शाती है : मोदी

Published

on

प्रधानमंत्री,नरेंद्र-मोदी

Loading

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह मंगलवार को शुरू हो रही सेशेल्स, मॉरीशस और श्रीलंका की अपनी यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि तीन देशों की यह यात्रा भारत की विदेश नीति की प्राथमिकताओं को दर्शाती है।

मोदी ने यात्रा पर रवाना होने से पहले एक बयान में कहा, “मैं तीन देशों की अपनी यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हूं, जो 10-14 मार्च तक होगी। हर राष्ट्र के साथ हमारे मजबूत, बहुआयामी और मत्वपूर्ण संबंध हैं और हमारी विदेश नीति में सबका महत्वपूर्ण स्थान है।” मोदी ने कहा, “हिंद महासागर के तीन देशों की मेरी यात्रा पड़ोसी देशों के साथ हमारी विदेश नीति की प्राथमिकता को दर्शाती है।” उन्होंने कहा, “भारत इस क्षेत्र के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने को सर्वोपरि स्थान देता है, जो भारत की सुरक्षा और प्रगति के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण है।” प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा के तहत पहले सेशेल्स पहुंचेंगे, जहां गुजराती प्रवासी भारतीयों द्वारा उनका खास गुजराती शैली में स्वागत किया जाएगा। मोदी ने कहा, “मेरा सेशेल्स दौरा 1981 के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला सेशेलस दौरा होगा। मैं राष्ट्रपति जेम्स माइकल से मिलने के लिए उत्सुक हूं।”

मोदी 11 और 12 मार्च को मॉरीशस में होंगे। उन्होंने कहा, “मॉरीशस के स्वतंत्रता दिवस समारोह में 12 मार्च को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाने पर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।” उन्होंने कहा, “मॉरीशस की नेशनल असेंबली को संबोधित करने का न्यौता पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं भारत द्वारा निर्मित गश्ती पोत बाराकुडा की संयुक्त जलावतरण में हिस्सा लूंगा और विश्व हिंदी सचिवालय के निर्माण कार्य के शुभारंभ कार्यक्रम का हिस्सा बनूंगा।” मोदी की यात्रा का अंतिम पड़ाव श्रीलंका होगा, जहां वह 13 और 14 मार्च को राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ मुलाकात करेंगे। मोदी ने कहा, “मेरा श्रीलंका दौरा 1987 के बाद से भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा होगा।”

नेशनल

भाजपा का परिवार आरक्षण ख़त्म करना चाहता है: अखिलेश यादव

Published

on

Loading

एटा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एटा में सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा और लोकतंत्र बचेगा तो वोट देने का अधिकार बचेगा। अखिलेश यादव ने दावा किया कि ये अग्निवीर व्यवस्था जो लेकर आए हैं इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त कर पहले वाली व्यवस्था लागू करेंगे।

उन्होंने आरक्षण मामले पर आरएसएस पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ एक सबसे खतरनाक परिवार है, जो आरक्षण खत्म करना चाहता है। अब उन्हें वोट चाहिए तो वह कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा।

उन्होंने आगे कहा कि मैं पूछना चाहता हूं अगर सरकार की बड़ी कंपनियां बिक जाएंगी तो क्या उनमें आरक्षण होगा? उनके पास जवाब नहीं है कि नौकरी क्यों नहीं दे रहे हैं? लोकसभा चुनाव संविधान मंथन का चुनाव है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान को हटाना चाहते हैं। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और समाजवादी लोग हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं। यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा। वो लोग संविधान के भक्षक हैं और हम लोग रक्षक हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि एटा के लोगों को भाजपा ने बहुत धोखा दिया है। इनका हर वादा झूठा निकला। दस साल में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। उनकी आय दोगुनी नहीं हुई। नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया गया है। हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है।

Continue Reading

Trending