Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

3 दिनों में ही हिट हुई वरुण और अनुष्का की सुई धागा, तीसरे दिन फिल्म ने की जबरदस्त कमाई

Published

on

सुई धागा

Loading

मुंबई। एक पुरानी कहावत बॉलीवुड में बहुत मशहूर है कि फिल्म में कंटेंट हमेशा किंग होता है। इसी कहावत को सही साबित कर रही है वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘सुई धागा’।

फिल्म को मिली ऐवरेज ओपेनिंग के बाद पॉजिटिव वर्ज ऑफ माउथ की वजह से दूसरे और तीसरे दिन फिल्म लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाती जा रही है। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 35 करोड़ की कमाई कर ली है।

इस फिल्म में अनुष्का ने ममता और वरुण ने मौजी का किरदार निभाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘सुई धागा’ फिल्म ने तीसरे दिन यानि कि रविवार को 15 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।

फिल्म का बजट 40 करोड़ है। वरुण और अनुष्का की यह फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है उससे यह लग रहा है कि यह जल्द ही अपनी लागत निकाल लेगी। 2 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश की वजह से फिल्म की कमाई को एक बार फिर जबरदस्त उछाल मिल सकता है।

मनोरंजन

24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब तक अमिताभ को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में उनकी अवार्ड लिस्ट में एक और नाम जुड़ें जा रहा है।

बिग बी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साल 2022 में दुनिया को अलविदा कह चुकी लगा मंगेशकर की याद में इस पुरस्कार को बनाया गया है। ये पुरस्कार खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने काम से समाज पर बड़ा प्रभाव डाला हो।

इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 2023 में यह अवार्ड लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को दिया गया था। वहीं अब बिग बी को भी इस अवार्ज से सम्मानित किया जाएगा। बिग बी को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को दिया जाएगा।

Continue Reading

Trending