Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जर्मनविंग्स हादसा : 78 शवों की डीएनए जांच संपन्न

Published

on

पेरिस,फ्रांसीसी,जर्मनविंग्स-विमान,डीएनए,बार्सिलोना,दुर्घटनाग्रस्त

Loading

पेरिस | फ्रांसीसी जांचकर्ताओं ने रविवार को कहा कि उन्होंने जर्मनविंग्स विमान हादसे में जान गंवाने वाले 150 लोगों में से 78 के शवों की डीएनए जांच पूरी कर ली है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, हालांकि अब तक जिन शवों की डीएनए जांच पूरी हो चुकी है, उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है, क्योंकि पहचान की पुष्टि के लिए उनके परिजनों के डीएनए के नमूनों से मिलान जरूरी है।

दुर्घटनास्थल पर 50 हेलीकॉप्टर अब भी मृतकों के शवों के अवशेष इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं और लगभग 50 लोग घटनास्थल से शवों के अवशेष, मृतकों के व्यक्तिगत सामान और विमान के मलबों को जमा करने में जुटे हैं। अब तक दुर्घटनास्थल का दौरा हेलीकॉप्टर के जरिए ही किया जा सकता था, लेकिन प्रभारी जांचकर्ता ब्राइस रॉबिन ने बताया कि दुर्घटनास्थल तक जाने वाली सड़कों को खोल दिया गया है, ताकि वहां तक गाड़ियां आ-जा सकें।

जांचकर्ताओं ने कहा कि घटनास्थल से अवशेष जमा करने का काम पूरा होने में और 10 दिनों का समय लगेगा और उनकी पहचान में ज्यादा वक्त लग सकता है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मृतकों के अवशेष उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि विमानन कंपनी लुफ्थांसा की शाखा जर्मनविंग्स का विमान एयरबस ए320 बीते 24 मार्च को स्पेन के बार्सिलोना से जर्मनी के डसेलडॉर्फ जाते हुए फ्रांसीसी आल्प्स के आल्प्स-डे-हौते प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में अपने नागरिकों की मौत से भड़का चीन, घटना की गहन जांच की मांग की

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अपने चार नागरिकों की हत्या के बाद चीन भड़का हुआ है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी हमले के तुरंत बाद चीन के दूतावास पहुंचे और राजदूत जियांग जैदोंग से मुलाकात की। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी हमले की कड़ी निंदा की, उन्होंने हमले को पाक चीन की दोस्ती को नुकसान पहुंचाने की साजिश बताया।

चीनी नागरिकों पर हुए हमले पर सिंघुआ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय रणनीति संस्थान के अनुसंधान विभाग के निदेशक कियान फेंग ने कहा है कि यह हमला पाकिस्तान के लिए एक चेतावनी की तरह है। ये बताता है कि पाकिस्तान को अभी सुरक्षा क्षेत्र में बहुत काम करने की जरूरत है। ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित लेख में उन्होंने इस हमले को उस हमले की कॉपी बताया जो 2021 में किया गया था, जिसमें 9 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी। इस लेख में ये भी कहा गया है कि इस तरह के हमले बताते हैं कि आतंकी ताकतें चीन और पाकिस्तन के आर्थिक गलियारे की सफलता नहीं देखना चाहती हैं और लगातार इसे विफल करने की साजिश रच रही हैं।

उधर अपने नागरिकों की मौत के बाद चीन ने घटना की गहन जांच की मांग भी कर डाली है। पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान में चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों ने आपात कार्य शुरू कर दिया है और पाकिस्तानी पक्ष से हमले की गहन जांच करने, दोषियों को कठोर सजा देने तथा चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए व्यावहारिक और प्रभावी उपाय करने की मांग की है।”

Continue Reading

Trending