Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

Uttarakhand: तीन दशक पहले जहां की थी साधना, अब फिर वहां जाएंगे प्रधानमंत्री

Published

on

मोदी सरकार

Loading

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगले महीने उत्तराखंड के दौरे पर जाने का कार्यक्रम है। इस दौरान पीएम मोदी जहां देहरादून में इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे, वहीं उनके केदारनाथ जाने की भी चर्चाएं जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ यात्रा के दौरान गरुड़चट्टी जाएंगे। माना जाता है कि तीन दशक से पहले अज्ञातवास के दौरान उन्होंने यहां तप किया था। प्रधानमंत्री गरुड़चट्टी के नए मार्ग का लोकार्पण करेंगे। करीब ढाई किमी नव निर्मित मार्ग पर वे ऑल टरैन व्हीकल (एटीवी) पर सवार होकर गरुड़चट्टी पहुंचेंगे।

केदारनाथ धाम जाने का भी है कार्यक्रम,तैयारियां तेज

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता, ऐसे में मुख्य सचिव ने भी हाल ही में केदारनाथ का दौरा किया और वहां की तैयारियों जायजा लिया। मुख्य सचिव ने गरुड़चट्टी जाने वाले रास्ते को भी देखा।आपदा में बाढ़ से बह गए गरुड़चट्टी मार्ग का निर्माण भी पूरा हो चुका है। माना जा रहा है कि ढाई किमी लंबे इस मार्ग से मोदी एटीवी पर सवार होकर गरुड़चट्टी पहुंचेंगे। पीएम बनने के बाद मोदी जितनी बार भी केदारनाथ आए, हेलिपैड से मंदिर तक एटीवी से ही पहुंचे।

उत्तराखंड

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत नौ आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क

Published

on

Loading

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक फरार है। अब अब्दुल मलिक को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। उधर, हल्द्वानी सिविल कोर्ट ने अब्दुल मलिक समेत नौ आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है। नैनीताल पुलिस और प्रशासन की ओर से आदेश के अनुपालन की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। नैनीताल पुलिस का कहना है कि आज से इस मामले में आरोपियों की संपत्ति को चिन्हित किए जाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

अब्दुल मलिक पर धार्मिक भावनाएं भड़काकर पुलिस और प्रशासन टीम पर हमला करने के संगीन आरोप के साथ ही सरकारी जमीनों को खुर्द-बुर्द कर मस्जिद और मदरसा बनाने का भी आरोप है। हल्द्वानी हिंसा में 6 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई अब्दुल मलिक से की जाएगी। पुलिस मलिक की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में जुट गई है।

बता दें कि हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन के लोग, निगमकर्मी और मीडियाकर्मी घायल हुए थे। जबकि, छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने 31 दंगाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Continue Reading

Trending