Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राहुल गांधी ने जिस बच्चे को पढ़ाने का किया था वादा, वो आज ठेला लगाने को है मजबूर

Published

on

राहुल गांधी

Loading

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने कुछ साल पहले जिस बच्चे को अखबार बेचते देखकर पढ़ाने का वादा किया था। आज वह बच्चा सड़क पर ठेला लगाकर अपने ​परिवार का पालन पोषण कर रहा है। बच्चे की इस स्थिती पर मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच वार पलटवार का सिलसिला शुरु हो गया है।

राहुल गांधी

भाजपा ने बच्चे को मीडिया के सामने लाकर कांग्रेस के वादे को याद दिलाया। वहीं, कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए को तत्कालीन मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने की बात याद दिलाई।

भोपाल के रोशनपुरा चौराहा के पास स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाले कौशल शाक्य को राहुल गांधी ने करीब साढ़े पांच साल पहले अखबार बेचते हुए भोपाल में देखा था।

राहुल गांधी ने बच्चे से एक अखबार लिया और बदले में एक हजार की नोट देने लगे पर बच्चे ने मना कर दिया। बच्चे की इस खुद्दारी को देखकर उन्होंने उस बच्चे को पढ़ाने का वादा किया। मंगलवार को जब नई दुनिया ने बच्चे की खोज की तो वह अपने बड़े भाई जुगल के साथ ठेला ल​गाए नजर आया।

कौशल का कहना है कि छठवीं क्लास के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी। उसे कांग्रेस से कुछ महीने ही पढ़ाई के लिए फीस मिली थी। भाजपा ने सोमवार को राहुल गांधी के भोपाल पहुंचने से पहले बच्चे को मीडिया के सामने पेश किया।

इस मामले में कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने बच्चे की पूरी मदद की है। उसने कौशल के बड़े भाई को कॉलेज में नौकरी दी और कौशल को उसी कॉलेज में पढ़ने का पूरा इंतजाम किया था।

नेशनल

बाहुबली मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

Published

on

Loading

लखनऊ। बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बांदा जेल में मुख्तार को हार्ट अटैक आया था, इसके बाद मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक जेल से लाते वक्त मुख्तार बेहोश था। मुख्तार अंसारी की हालत गंभीर बनी हुई थी। 9 डॉक्टरों का पैनल मुख्तार अंसारी के लिए तैनात किया गया था। इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई। इस मामले में मेडिकल कॉलेज बांदा के प्रिंसिपल ने चुप्पी साधी हुई है। उधर मुख्तार की मौत के बाद मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू हो गई है। इसके साथ ही यूपी में हाई अलर्ट है और सभी कप्तानों को अलर्ट पर रहने पर कहा गया है।

प्रयागराज में मुख्तार और उनके परिवार का इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस देखने वाले वकील अजय श्रीवास्तव प्रयागराज से बांदा के लिए रवाना हो गए हैं। उनका कहना है कि जेल या प्रशासन की तरफ से अभी तक मुख्तार अंसारी के परिवार को कोई सूचना नहीं दी गई है। हालांकि मुख्तार के बेटे उमर अंसारी भी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं।

बता दें कि मुख़्तार अंसारी की तबियत रात में अचानक खराब हो जाने और शोचालय में गिर जाने के कारण उसे तत्काल जेल डॉक्टर ने उपचार दिया गया। इसके बाद जिला प्रशासन को अवगत कराकर डॉक्टर्स की टीम बुलायी गई थी। डॉक्टर्स ने मुख्तार  को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। इसके बाद बंदी मुख्तार अंसारी को पुलिस सुरक्षा में मेडिकल कालेज बांदा में भर्ती करा दिया गया था।

बता दें कि मुख्तार अंसारी को पिछले 18 महीने में 8 मामलो में सजा मिल चुकी थी, उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों के थानों में कुल 65 मुकदमे दर्ज थे। पिछले 18 सालों से मुख्तार अंसारी जेल में बंद था। यूपी की बांदा जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उसे बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था,लेकिन इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी की मौत हो गई।

 

Continue Reading

Trending