Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सेवा दिवस के मौके पर बलरामपुर अस्पताल पहुंचकर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कोषाध्यक्ष ने की लोगों की सेवा

Published

on

Loading

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर बीजेपी अवध क्षेत्र के अल्पसंख्यक मोर्चा के कोषाध्यक्ष अशरफ हुसैन फारुकी ने लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल पहुंचकर लोगों को फल बांटे।

अशरफ ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उनकी लंबे उम्र की दुआ मांगी। अशरफ ने कहा, मोदी जी देश के महान नेताओं में से एक है जो देश को नई-नई परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं। तीन तलाक मे मुद्दे पर अशरफ ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘मोदी जी ने मुस्लिम महिलाओं के लिए जो नेक काम किया वो आजतक किसी ने नहीं किया। पहले मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक का सामना करना पड़ता था लेकिन मोदी जी की पहल के बाद अब महिलाओं को इस कुप्रथा से छुटकारा मिलता हुआ नजर आ रहा है।‘

प्रादेशिक

बिहार: पटना जंक्शन के सामने होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत, चार झुलसे

Published

on

Loading

पटना। बिहार की राजधानी पटना में रेलवे जंक्शन के सामने बहुमंजिला पाल होटल में आग लग गई। आग के कारण कई लोग अंदर ही फंस गए। अब तक होटल से तीन शवों को निकाला जा चुका है। मृतकों में एक युवक व दो युवतियां हैं। वहीं चार लोगों बुरी तरह से झुलस गए हैं। इन्हें पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है अभी भी कई लोग अंदर फंसे हुए हैं।

आग की घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। पूरी बिल्डिंग आग की लपटों और धुंए से घिर गई है। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। होटल के सामने पुल पर वाहनों का जाम लग गया। आग इतनी भयावह है कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कर्मियों के इंतजाम नाकाफी बने हुए हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है। आग की लपटों का होटल के नजदीक बिल्डिंग में फैलने का खतरा बना हुआ है।

अग्निशमन विभाग के डीआईजी मृत्युंजय कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। होटल के अंदर कमरों की तलाशी की जा रही है कि कहीं कोई इसमें फंसा तो नहीं है। उन्होंने बताया होटल से करीब 25 लोगों का रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने कहा कि पाल होटल में लगी आग की जानकारी उन्हें करीब 11 बजे मिली थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि किचन में लगी आग ने चार मंजिला इमारत को अपनी जद में ले लिया। ऊपर के फ्लोर पर नाश्ता कर रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के होटल और दुकानों के लोग बाहर निकलकर सड़क पर आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है।

Continue Reading

Trending