Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

एरिक्सन, टी-मोबाइल के बीच 5जी के लिए 3.5 अरब डॉलर का करार

Published

on

Loading

सैन फ्रांसिस्को, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| स्वीडन की संचार दिग्गज एरिक्सन और अमेरिका की वायरलेस नेटवर्क ऑपरेटर टी-मोबाइल ने बुधवार को 3.5 अरब डॉलर के एक बहुवर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया, जो अमेरिका में व्यापक स्तर पर 5जी नेटवर्क की तैनाती के लिए की गई है। समझौते के तहत एरिक्सन, टी-मोबाइल को नवीनतम 5जी न्यू रेडियो (एनआर) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मुहैया कराएगा, जो ‘तीसरी पीढ़ी की भागीदारी (3जीपीपी) परियोजनाओं’ के मानकों के अनुरूप होगा।

एरिक्सन के उत्तरी अमेरिका में अध्यक्ष और प्रमुख निकलस होयूवेडोप ने कहा, हमने हाल ही में अमेरिका में निवेश बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि हम अपने ग्राहकों को 5जी नेटवर्क की तैनाती में बेहतर समर्थन मुहैया करा सके और हम टी-मोबाइल के साथ भागीदारी को लेकर उत्साहित हैं।

सेवा प्रदाताओं को 5जी नेटवर्क की तैनाती से बहुत तेज डेटा स्पीड, बेहद कम लेटेंसी, उच्च विश्वसनीयता, ऊर्जा दक्षताा और चरम डिवाइस घनत्व मुहैया कराने का मौका मिलेगा।

इस सौदे के तहत टी-मोबाइल पहले से ‘एरिक्सन रेडियो सिस्टम’ के बेस की तैनाती कर चुका है। ये रेडियो 5जी एनआर प्रौद्योगिकी पर चलने और सरल रिमोट सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन में सक्षम होंगे।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending