Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

आशु भाई गुरुजी महाराज निकला आसिफ खान, जानिए पूरा मामला

Published

on

Loading

भारत में लगातार बलात्कारी बाबाओं का असली रूप सामने आ रहा हैं। हर महीने नया बाबा बलात्कार की तोहमत लिए सामने आ जाता है। अब इसी कड़ी में एक और बाबा का नाम शुमार हो गया हैं। फिल्म जॉली एलएलबी-2 कोर्ट सीन में वकील जॉली (अक्षय कुमार) एक बाबा यानी साधु जैसे दिखने वाले आदमी से कोर्ट में सवाल पूछता  हैं। बाबा अपना नाम रामकृष्ण सारस्वत बताता है। लेकिन जब जॉली बाबा से और सवाल करता है तो पता चलता है कि रामकृष्ण नहीं बल्कि इकबाल कादरी है। वो हिंदू न होकर मुस्लिम होता है।

ऐसा ही मामला दिल्ली में सामने आया है। जी हां, लोग जिसे बाबा आशु भाई गुरूजी मानकर पूज रहे थे, उसका नाम आसिफ खान है। दरअसल, वोटर लिस्ट में आशु महाराज का नाम आसिफ खान और बेटे का नाम समर खान लिखा हुआ है। फिलहाल रेप के मामले में पुलिस उन दोनों की तलाश कर रही है।

एक महिला के मुताबिक वो 2008 में बाबा के पास अपनी बेटी का इलाज कराने गयी थी और तभी से बाबा से जुड़ी थी। आरोप है कि बाबा और उसके बेटे ने तो रेप किया ही साथ बाबा के बेटे के दोस्त भी रेप करते रहे। पुलिस महिला के आरोपों की जांच में जुट गई है। परेशान होकर महिला ने हौज़खास थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आशु महाराज का असली नाम आसिफ खान है। फिलहाल आसिफ फरार है और पुलिस उसे ढूंढ रही है। बताया जा रहा है कि बाबा के दिल्ली में कई आश्रम हैं और दूर-दराज से लोग उसके यहां आते हैं।

आपको बता दें कि पिछले दिनों स्वयंभू बाबा दाती महाराज पर भी ऐसा ही आरोप लगा था। राजस्थान निवासी एक पच्चीस वर्षीय युवती ने स्वयंभू बाबा दाती महाराज और उसके चेलों पर उसके साथ बार-बार रेप का आरोप लगाया था।

टेलीविजन पर कार्यक्रम के दौरान फोन इन लाइव कार्यक्रम में आशु ज्यादातर बार हास्यास्पद बातें करता है। इस दौरान आशु भूत-प्रेत की छाया से बचाने और काल सर्प दोष आदि का उपाय करने का दावा भी करता है।  इस दौरान कई बार उपाय हास्यास्पद होते हैं।

Continue Reading

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending