Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राहुल के गढ़ अमेठी में स्मृति इरानी का दौरा कल, लोगों को देंगी ये दो खास तोहफे

Published

on

Loading

लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर सभी पार्टियों के नेता पूरे जोश से जुट गए हैं। हालांकि आम चुनाव 2019 को लेकर भाजपा के कई नेताओं की सीट अभी पक्की नहीं मानी जा रही है। बता दें कि पार्टी को कुछ सांसदों के प्रति निगेटिव इनपुट मिले हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके ही घर में पटखनी देना चाहती हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में उनकी सक्रियता से ऐसा लगता है कि उनका यहां से चुनाव लड़ना लगभग तय है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कल 1 सितम्बर को लोकसभा अमेठी का दौरा करेंगी। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान वो कांग्रेस के गढ़ को ढहाने की पूरी कोशिश करेंगी।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के क्षेत्र अमेठी में स्मृति ईरानी 1 सितंबर को दौरे पर रहेंगी। प्रशासन द्वारा मिनट टू मिनट प्रोटोकॉल जारी हो गया है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पींडारा ठाकुर गांव पूरी तरह से डिजिटल हो गया है। स्मृति ईरानी अमेठी पहुंचकर ‘कामन सर्विस सेंटर’ और ‘डिजिटल इंडिया बैंकिंग सेवा’ का शुभारम्भ करेंगी। स्मृति की मौजूदगी में सरकार की ओर से चलाई जा रहीं 200 सेवाओं को पूरी तरह डिजिटल कर दिया जाएगा।

अमेठी के भाजपा के युवा नेता विषुव मिश्र ने बताया कि “अमेठी स्मृति ईरानी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। अमेठी के अलग अलग 10 मुख्य पॉइंट पर स्मृति जी का स्वागत होना है। यहां के लोगों ने स्मृति दीदी को पूरी तरह अपना लिया है और इस बार भाजपा बड़े अंतर से राहुल गांधी को हराएगी ऐसा हमें विश्वास है।”

इस डिजिटल इंडिया बैंकिंग सेवा के माध्यम से लोगों को खाता खुलवाने के लिए किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई पूरी नहीं करनी पड़ेगी और अंगूठे के निशान से पैसा जमा होगा और निकल जाएगा। पैसा निकालने के लिए लोगों को सिर्फ अपना अंगूठा लगाना पड़ेगा और पैसा निकल जाएगा।

अमेठी के स्थानीय अधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि “पींडारा गांव के लोगों को अब वाई-फाई चौपाल की सुविधा मिलेगी इसके साथ ही 2 जीबी डाटा 15 दिन के लिये बेहद सस्ते दर पर उपलब्ध कराई जाएगी।”

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending