Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

सिने केयर प्रोडक्शन की फिल्म ‘डांस इज़ किंग’ की शूटिंग हुई शुरू, फिल्माया गया मुहूर्त शॉट

Published

on

Loading

हरिद्वार। देवभूमि हरिद्वार के अवधूत मंडल ज्वालापुर में ‘सिने केयर प्रोडक्शन’ के बैनर तले बनाई जा रही फिल्म ‘डांस इज़ किंग’ के शुभ मुहूर्त का आयोजन किया गया। इस मौके पर निर्माता व लेखक प्रवीन कुमार, निर्देशक विमल कुमार, सनी सहगल व म्यूजिक डायरेक्टर अंशु शर्मा, गीतकार रजनीश व अवनीश राही एवं फिल्म के मुख्य कलाकारों में से ‘डांस इंडिया डांस’ फेम अंजना सोनी, शिल्पा राजपूत, आयुष पांडेय, सोनम राठी, काजल, नेहा, राहुल, यासमीन किरन चौहान, गोपाल सिंह थापा, बलराम आहूजा, केशव जोशी, सुमित सोनी, डॉ. शहजाद सिद्दीकी, कोरियोग्राफर आदित्य राज, कपिल सैनी, 3डी प्रापर डांस एकेडमी, नेहा नव, राहुल, करम सिंह, सलाहकार तब्बसुम अंसारी, वकील खान, प्रदीप पाल, रियाज़, विपिन पाल, सीमा, सचिन कुमार, बंटी, रजनीश शर्मा फिल्म के मुहूर्त में प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

सिने केयर प्रोडक्शन द्वारा उत्तराखण्ड देवभूमि पर बनी हिन्दी फीचर फिल्म ‘द वाईस मेल’ ‘ये रफ़्तार है प्यार की’ एवं ‘जय काली’ आदि हिन्दी बॉलीवुड फिल्म पूर्व में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी हैं। सिने केयर प्रोडक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर को अपनी आने वाली फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं। ‘डांस इज़ किंग’ जोकि एक फैमिली ड्रामा व डांस पर आधारित फीचर फिल्म है। प्रवीन मानते हैं कि उनके द्वारा बनाई जा रही यह फिल्म भी दर्शकों के दिलों को जीतने का काम करेगी।

प्रोडक्शन मैनेजर कर्मसिंह के अनुसार इस प्रोजेक्ट पर अत्याधुनिक तकनीक से काम किया जाना है। फिल्म की कास्टिंग द्वारकेश द्वारा की गई है। इस फिल्म को अगले महीने की 9 तारीख़ को फ्लोर पर लाया जाएगा।

उत्तराखंड

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत नौ आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्क

Published

on

Loading

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक फरार है। अब अब्दुल मलिक को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। उधर, हल्द्वानी सिविल कोर्ट ने अब्दुल मलिक समेत नौ आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी कर दिया है। नैनीताल पुलिस और प्रशासन की ओर से आदेश के अनुपालन की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। नैनीताल पुलिस का कहना है कि आज से इस मामले में आरोपियों की संपत्ति को चिन्हित किए जाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

अब्दुल मलिक पर धार्मिक भावनाएं भड़काकर पुलिस और प्रशासन टीम पर हमला करने के संगीन आरोप के साथ ही सरकारी जमीनों को खुर्द-बुर्द कर मस्जिद और मदरसा बनाने का भी आरोप है। हल्द्वानी हिंसा में 6 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई अब्दुल मलिक से की जाएगी। पुलिस मलिक की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में जुट गई है।

बता दें कि हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन के लोग, निगमकर्मी और मीडियाकर्मी घायल हुए थे। जबकि, छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने 31 दंगाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Continue Reading

Trending