Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अटल बिहारी वाजपेयी को नहीं किसी और को काजोल ने दी श्रद्धांजलि हुई ट्रोल

Published

on

Loading

पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजेपयी काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और कल शाम करीब 5 बजे उनका निधन हो गया। जिसके बाद पूरे देश में एक शोक की लहर दौड़ गयी। सियासत से सिनेमा तक हर इंसान दुःख व्यक्त कर रहा है। उधर अमेरिकी की रिस्पेक्ट और चर्चित गायिका गंभीर बीमारी से जूझ रही अरीथा फ्रैंकलिन का गुरुवार को 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

साभार – इंटरनेट

सोशल मीडिया के जरिए आम लोगों के साथ-साथ सियासत से सिनेमा तक सभी ने अटल को किसी न किसी माध्यम से अलविदा कहा। भारत की जनता जिन लोगों को लेकर भावुक रहती है उनमें से एक अटल बिहारी वाजपेयी जी भी थे। अब फिर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विटर पर ट्रोल की जा रही हैं और वो हैं मशहूर फिल्म एक्ट्रेस ‘काजोल’।

काजोल ने अपने ट्विटर हैंडल से अटल बिहारी वाजपेयी जी के बजाए अमेरिकी की सिंगर अरीथा फ्रैंकलिन को दे डाली, अब बस इतने में हिंदुस्तान की जनता उनसे नाराज हो गई और उन्हें खरी खोटी सुना दी। काजोल ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह बात लिखी कि अरीथा फ्रैंकलिन पावरहाउस …. उनके गाने और आवाज़ से जुड़ी कई यादें! RIP। इसपर काजोल को कई लोगों ने खरी खोटी सुना दी।

एक शख्स ने कहा “मैम अटल जी को भी एक श्रद्धांजलि दी देती तो भी ट्विटर फ्री ही रहता।” फिर क्या था काजोल को कई लोगों ने दुहाई दे डाली और बहुत कुछ कह दिया। आपको जानकारी के लिए बता दें कि अरीथा फ्रैंकलिन के निधन के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य दिग्गज हस्तियों ने पॉप गायिका अरीथा फ्रैंकलिन के निधन पर शोक जताया।

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending