Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

लोगों की हुई बल्ले – बल्ले, ATM में 100 रुपए की जगह निकले 500 रुपए की नोट

Published

on

Loading

क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि एटीएम से 100 रुपए के नोट निकालने जाएं लेकिन एटीएम आपको 500 रुपए की नोट दे। ऐसा ही कुछ राजस्थान के हनुमानंग स्टेशन के एटीएम में हुआ। वहां के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में लोगों ने 100 रुपए निकालने के लिए ट्रांजेक्शन किया तो 500 मिले। मतलब यह कि पांच सौ से कम रुपए निकालने पर भी लोगों को पांच सौ रुपए मिलते रहे। ऐसे में इस एटीएम पर नोट निकालने वालों की भीड़ लग गई। जब तक शाखा प्रबंधक को इस बात का पता चला तब तक इस से एटीएम से 156 लोग तीन लाख रुपए कैश निकाल ले गए।

बताया जाता है कि 21 जुलाई को बैंक के एटीएम में रुपए निकालने गए लोग उस समय हैरान रह गए जब सौ रुपए से चार सौ रुपए तक निकालने पर भी पांच सौ रुपए के नोट निकलते रहे। बैंक प्रबंधन का कहना है कि पिछले 21 जुलाई को 100 की कैसिट में पांच सौ के नोट डाले जाने की गलती से ऐसा हुआ है। फिलहाल, एटीएम से निकाले गए रुपए की रिकवरी के साथ जांच की जा रही है। वहीं एटीएम में कैश डालने वाले कर्मचारी से भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि सीएमएस कर्मचारी ने गलती से सौ रुपए के नोट की कैसिट में पांच सौ रुपए के नोट डाले जाने से ऐसा हुआ है। कैसिट में तीन लाख रुपए डाले गए थे।

 

प्राप्त जानाकरी के अनुसार, एटीएम में नोट भरते समय सीएमएस कर्मचारी ने गलती से 100 रुपए के कैसेट में 500 रुपए का नोट भर दिया था। इस कैसेट में कुल 3 लाख डाले गए थे। शुरूआती जांच में बैंक ने उन 156 लोगों का पहचान कर लिया है जिन्होंने इस गड़बड़ी का फायदा उठाते हुए एटीएम से पैसे निकाले थे। 20 से 25 लोगों से इसकी रिकवरी भी कर ली गर्इ है। इस पूरी गड़बड़ी का पता 10 दिन बात 31 जुलार्इ को पता चला। जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी ने बैंक, शाखा प्रबंधक और जंक्शन थाना को इस बात की सूचना दी थी।

नेशनल

प्रियंका गांधी ने सहारनपुर में किया रोड शो, कहा- मोदी सत्ता को पूजते हैं सत्य को नहीं

Published

on

Loading

सहारनपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 2024 लोकसभा चुनाव के तहत सहारनपुर में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि इस देश ने सत्ता को नहीं सत्य को पूजा है और मोदी सत्ता को पूजते हैं सत्य को नहीं। रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी ने रामनवमी पर कहा कि भगवान राम ने भी सत्य की लड़ाई लड़ी थी। जब उनके सामने रावण युद्ध करने के लिए आया तो सारी शक्ति रावण के पास थी, लेकिन भगवान राम ने नौ व्रत रखकर सारी शक्ति अपने पास ले ली थी। इसके बाद रावण से युद्ध किया और सत्य की जीत हुई।

यह रोड शो कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार इमरान मसूद के समर्थन में आयोजित किया गया था। प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं हर जगह यही कह रही हूं कि ये चुनाव जनता का होना चाहिए, जनता के मुद्दों पर होना चाहिए। मोदी जी और बीजेपी के नेता बेरोजगारी, महंगाई, किसानों, महिलाओं की बात नहीं कर रहे हैं। जो असली समस्याएं महिलाओं-किसानों की है, उनके बारे में बात ही नहीं हो रही है। बात इधर उधर की ध्यान भटकाने की हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि जो सत्ता में बैठे हैं, वह माता शक्ति और सत्य के उपासक नहीं हैं, ‘सत्ता’ के उपासक हैं। वो सत्ता के लिए किसी भी हद तक गिर जाएंगे। सत्ता के लिए सरकारें गिरा देंगे, विधायकों को खरीदेंगे, अमीरों को देश की संपत्ति दे देंगे। यह हमारे देश की परंपरा नहीं है। भगवान श्रीराम ‘सत्ता’ के लिए नहीं, ‘सत्य’ के लिए लड़े। इसलिए हम उनकी पूजा करते हैं। आज रामनवमी का शुभ दिन है, इसलिए मैं बहुत खुश हूं। वाल्मीकि रामायण में लिखा है कि जब भगवान राम युद्ध भूमि में उतरे तो देखा कि माता की शक्तियां रावण के पास थीं। जिसके बाद उन्होंने नौ दिनों तक माता की आराधना की और 108 नील कमल मां के चरणों में अर्पण किए।

उन्होंने कहा कि जिसके बाद माता ने उनकी परीक्षा लेने को सोची और 108वां कमल छिपा दिया। लेकिन, भगवान राम के पास श्रद्धा की शक्ति थी, उन्हें याद आया कि उनकी मां उन्हें बचपन में ‘राजीव लोचन’ कहती थीं। यह बात याद आते ही भगवान राम अपने नयन निकालने ही जा रहे थे, तभी माता ने उन्हें रोकते हुए कहा कि मैं तुम्हारी श्रद्धा से प्रसन्न हुई। मेरी शक्ति तुम्हारे साथ है। हम भगवान राम को इसलिए पूजते हैं, क्योंकि उन्होंने सच्ची श्रद्धा के साथ यह लड़ाई लड़ी और जनता को सर्वोपरि रखा। जनता पर अन्याय करने वाली भाजपा की विदाई तय है।

Continue Reading

Trending