Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

‘धड़क’ देखने के बाद अर्जुन ने किया ट्वीट, जाह्नवी को बताया ‘स्पीचलेस’ लेकिन ईशान को ‘साधारण’?

Published

on

Loading

मुंबई। 20 जुलाई को जाह्नवी कपूर की डेब्यू और ईशान खट्टर की दूसरी फिल्म ‘धड़क’ रिलीज़ हुई। पूरे बॉलीवुड ने एक सुर में इस फिल्म के दोनों अदाकारों के अभिनय की तारीफ़ की। इसी क्रम में जाह्नवी कपूर के भाई और एक्टर अर्जुन कपूर ने भी एक ट्वीट कर फिल्म के बारे अपनी राय रखी और जाह्नवी की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने ईशान की तारीफ़ भी ‘साधारण’ बोल के की। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद जाह्नवी अपनी मां को याद करके इमोशनल हो गईं और खुद पर काबू नहीं रख पाई। वो अपने भाई अर्जुन कपूर और पापा बोनी कपूर को गले लगाकर रोने लगीं।

ट्वीट करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा- ”धड़क आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। शशांक खेतान ने एक दिल जीतने वाली लव स्टोरी पेश की है। उन्होंने अपनी फिल्म में दो नए कलाकारों को बेहतरीन ढंग से दिखाया है। ईशान तुमने एक साधारण और एनर्जेटिक नौजवान का रोल बखूबी निभाया है। जाह्नवी तुमने मुझे निशब्द कर दिया है। मुझे तुम पर बहुत ज्यादा गर्व है।”

बॉलीवुड सेलेब्स ने जाह्नवी की डेब्यू फिल्म को हिट करार दिया है। ट्विटर पर सोनम कपूर, माधुरी दीक्षित, नेहा धूपिया, अनिल कपूर, अर्जुन बिजलानी समेत सेलेब्रिटीज ने फिल्म की तारीफ की है। जाह्नवी बुधवार रात हुई धड़क की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने साथ श्रीदेवी की तस्वीर ले गई थीं। जाह्नवी फिल्म की स्क्रीनिंग पूरी होने के बाद खुद को संभाल नहीं पाईं और अपने भाई अर्जुन कपूर और पापा बोनी कपूर के गले लगकर रोने लगीं।

ऑफ़बीट

Click Here क्या है? एक्स पर खूब हो रहा ट्रेंड, जनता से लेकर नेता भी हुए दीवाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि शनिवार शाम से यहां एक अजीब सी चीज ट्रेंड कर रही है। दरअसल शनिवार शाम से एक्स पर हजारों की संख्या में ऐसे पोस्ट की भरमार हो गई है जिसमें एक सफेद पेज पर ब्लैक कलर में बोल्ड में ‘यहां क्लिक करें (Click Here)’ लिखा हुआ है। इस टेक्स्ट के साथ ही नीचे की तरफ एक तीर का निशान बना हुआ है। कई एक्स यूजर्स को ये नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड क्या है और लोग क्यों एक सफेद रंग की तस्वीर में काले रंग से ‘क्लिक हेयर’ लिखकर फोटो शेयर कर रहे हैं।

जैसे ही कोई यूजर ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करता है, तो एक मैसेज ओपन हो जाता है। ये एक हिडन यानी छिपा हुआ मैसेज है, जो सिर्फ ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करने पर ही दिखाई देता है। अगर कोई इस पर क्लिक नहीं करता है, तो किसी भी तरह का मैसेज दिखाई नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि एक्स यानी ट्विटर की तरफ से ALT टेक्स्ट फीचर को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि हम कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस फीचर को ला रहे हैं।

एक्स पर यूजर्स को कैप्शन में टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन तो मिलता ही है, लेकिन ये ऑल्ट टेक्स्ट फीचर शेयर की जाने वाली तस्वीर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ऑप्शन मुहैया कराता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के जरिए यूजर एक हजार शब्दों तक अपने मैसेज लिख सकता है। एक्स का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के कम स्पीड में भी मैसेज पढ़ा जा सकता है।

ऑल्ट टेक्स्ट कैसे करें यूज?

एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते वक्त यूजर को +ALT का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद मैसेज लिखने का ऑप्शन आता है। यहां यूजर जो मैसेज लिखना चाहे, उसे लिख सकता है। मैसेज सीधे तौर पर तस्वीर के साथ एड हो जाएगा। जैसे ही यूजर इस तस्वीर को पोस्ट करता है, वैसे ही ये मैसेज सभी के लिए अवेलेबल हो जाता है। अगर किसी को इस मैसेज को पढ़ना है, तो बस उसे ALT पर क्लिक करना है। ये फीचर सभी डिवाइस पर काम करता है। आम जनता के साथ साथ अब राजनीतिक दल भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्लिक हियर पोस्ट किया। बीजेपी ने ऑल्ट टेक्स में लिखा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

Continue Reading

Trending