Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मानसून सत्र :राहुल के भाषण के बाद आने वाले भूकंप के लिए हो जाइये तैयार

Published

on

Loading

जब हम भूकंप का नाम सुनते है तो मन में दहशत भर जाती है, लेकिन आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने जा रहे भाजपा नेता ‘भूकंप’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसका मजा लेने के लिए तैयार हैं। जी हां … अपने सही सुना है भाजपा नेता भूकंप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

साभार – इंटरनेट

वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज सुबह ट्वीट किया कि भूकंप के मज़े लेने के लिए तैयार हो जाइए। दरअसल, पूरा मामला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान से जुड़ा है और इस कारण सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। ट्विटर पर #BhookampAaneWalaHai टॉप ट्रेंड कर रहा है।

साभार – इंटरनेट

आपको बता दें कि गिरिराज के इस ट्वीट और सोशल मीडिया के इस हैशटैग को राहुल गांधी के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें राहुल ने कहा था कि अगर उन्हें संसद में 15 मिनट बोलने दिया जाए तो भूकंप आ जाएगा।

साभार – इंटरनेट

 

ज्यादातर ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा गया। कुछ ट्वीट में मजाक के लहजे में कहा गया कि पहली बार करोड़ों लोग भूकंप का इंतजार कर रहे हैं। एक ट्वीट में पूछा है कि अगर 15 मिनट में एक बार भूकंप आता है तो 38 मिनट में कितनी बार भूकंप आएगा।

साभार – इंटरनेट

आपको बता दें कि गिरिराज के इस ट्वीट और सोशल मीडिया के इस हैशटैग को राहुल गांधी के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमें राहुल ने कहा था कि अगर उन्हें संसद में 15 मिनट बोलने दिया जाए तो भूकंप आ जाएगा।

साभार – इंटरनेट

बता दें कि बुधवार को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने तेलुगू देशम पार्टी के सांसदों की तरफ से दिए गए अविश्वास प्रस्ताव की स्वीकार कर लिया था। मोदी सरकार के खिलाफ पहला अविश्वास प्रस्ताव है।

साभार – इंटरनेट

सुरजेवाला ने लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जनता की पीड़ा उजागर करने व सरकार का कच्चा चिट्ठा खोलने पर मोदी सरकार में भूकम्प आ ही गया।

नेशनल

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जानें यहां

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आज 16 राज्य और 5 केन्द्र शासित प्रदेशों में वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं। 16 करोड़ 63 लाख से ज्यादा मतदाता 102 सीटों के लिए पहले फेज में 1 हज़ार 625 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आइये जानते शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना मतदान हुआ है।

शाम 5 बजे तक किस राज्य में कितना हुआ मतदान

अंडमान-निकोबार – 56.87
अरुणांचल प्रदेश – 63.03
असम -70.77
बिहार – 46.32
छग – 63.41
जम्मू कश्मीर – 65.08
लक्ष्द्वीव – 59.02
मप्र – 63.25
महाराष्ट्र – 54.85
मणिपुर- 67.46
मेघालय – 69.91
मिजोरम – 52.62
नागालैंड – 55.72
पूड्डूचेरी – 72.84
राजस्थान -50.27
सिक्किम – 67.58
तमिलनाडु – 62.02
त्रिपुरा – 76.10
उत्तर प्रदेश – 57.54
उत्तराखंड – 53.56
पश्चिम बंगाल – 77.57

Continue Reading

Trending