Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

सबसे आक्रामक है इस बार विश्व कप

Published

on

Loading

नई दिल्ली| इसे टी-20 का प्रभाव कहें, अनुकूल पिच की करामात कहें या खिलाड़ियों द्वारा निरंतर महारथ हासिल करने की योग्यता, लेकिन इस बार का विश्व कप पिछले किसी भी विश्व कप से कहीं ताबड़तोड़ नजर आया है। मौजूदा विश्व कप में पिछले 10 संस्करणों की अपेक्षा सर्वाधिक रन बन चुके हैं, सर्वाधिक शतक लग चुके हैं और सर्वाधिक बार टीमें 300 से अधिक का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही हैं।

 

आईसीसी विश्व कप-2015 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और इस दौरान मेजबान आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के स्टेडियम बल्ले से कई अविश्वसनीय रिकॉर्ड का गवाह बन चुके हैं।

अपनी कठोर, तेज उछाल वाली हरी घास युक्त पिचों के लिए जाने जाने वाले आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में बल्लेबाजों ने जिस अंदाज में विस्फोटक पारियां खेलीं हैं उससे पता चलता है कि क्रिकेट अपने रोमांचक युग में प्रवेश कर चुका है।

दुनिया की शीर्ष चार टीमें भारत, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड अपनी शीर्ष वरीयता को साबित करते हुए विश्व कप अंतिम-4 में प्रवेश कर चुकी हैं, जहां अब उनके बीच श्रेष्ठता की असली जंग होगी।

विश्व कप में अब तक 46 मैच हो चुके हैं और इतने मैचों में 22021 रन बन चुके हैं जो पिछले 10 संस्करणों को पार कर चुका है। विश्व कप के सफर को देखें तो यह गेंदबाज से बल्लेबाज की ओर लगातार झुकता नजर आएगा।

दक्षिण अफ्रीकी महाद्वीप में 2003 में हुए विश्व कप में पहली बार कुल रनों का आंकड़ा 20,000 के पार पहुंचा, हालांकि उस वर्ष विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक 54 मैच भी हुए।

वैसे तो 300 से अधिक का स्कोर खड़ा करना कोई नई बात नहीं है और पहले विश्व कप-1975 में भी चार पारियों में यह कारनामा हुआ, लेकिन इस विश्व कप में तो टीमों ने 300 से अधिक स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया।

अब तक इस विश्व कप में 27 पारियों में 300 से अधिक का स्कोर बन चुका है जो पिछले विश्व कप-2011 (17 बार) से कहीं आगे है।

व्यक्तिगत स्कोर के मामले में भी देखें तो इस बार अब तक 37 शतक लग चुके हैं, जो पिछले बार के 24 शतकों की तुलना में काफी अधिक है। इतना ही नहीं विश्व कप में गैरी कस्र्टेन (नाबाद 188 रन) का 19 वर्ष पुराना सर्वोच्च निजी स्कोर का रिकॉर्ड न सिर्फ दो-दो बार टूटा बल्कि विश्व कप में दोहरा शतक लगने का कारनामा भी हुआ।

क्रिस गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी के साथ कस्र्टेन को रिकॉर्ड को तोड़ा, लेकिन न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने वेस्टइंडीज के ही खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नाबाद 237 रनों की आतिशी पारी खेलकर विश्व कप इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया।

आइए नजर डालते हैं विश्व कप के पिछले पांच संस्करणों में बल्लेबाजी के रिकॉर्ड पर :

विश्व कप-1999 : मैच-42, रन-16719, विकेट-579, 300+स्कोर (3), शतक-11

विश्व कप-2003 : मैच-54, रन-20441, विकेट-734, 300+स्कोर (9), शतक-21

विश्व कप-2007 : मैच-51, रन-21333, विकेट-722, 300+स्कोर (16), शतक-20

विश्व कप-2011 : मैच-49, रन-21333, विकेट-731, 300+स्कोर (17), शतक-24

विश्व कप-2015 (अब तक) : मैच-46, रन-22021, विकेट-674, 300+स्कोर (27), शतक-37

 

Continue Reading

खेल-कूद

आईपीएल से पहले अयोध्या पहुंचे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज, राम लला के किए दर्शन

Published

on

Loading

अयोध्या। आईपीएल शुरू होने से पहले दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज अयोध्या पहुंचे और उन्होंने राम लला के दर्शन किए। उन्होंने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। IPL 2024 में महाराज लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों की मदद करते नजर आएंगे और पूरे सीजन टीम के साथ रहेंगे। केशव महाराज काफी धार्मिक क्रिकेटर हैं। उन्होंने राम मंदिर में दर्शन के बाद इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जय श्री राम, सभी को आशीर्वाद।”

इस साल की शुरुआत में ही केशव महाराज में राम मंदिर के दर्शन की इच्छा जताई थी। SA20 में वह लखनऊ सुपर जाइंट्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी डरबन सुपर जाइंट्स का हिस्सा हैं। अक्सर देखा गया है कि महाराज जब मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो ‘राम सिया राम’ भजन प्ले किया जाता है। इस पर महाराज ने बताया था कि इससे उनका ध्यान क्रेंद्रित होता है।

महाराज ने कहा था, “भगवान में मेरी आस्था बहुत दृढ़ है। मैं हमेशा मानता हूं कि भगवान ने मुझे दृष्टिकोण और मार्गदर्शन दिया है और मुझे उस स्थिति में रखा है जहां मैं आज हूं। मैं हमेशा आभारी हूं और धन्यवाद देता हूं। मैं भगवान हनुमान और भगवान राम का भक्त हूं।”

Continue Reading

Trending