Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

डीटल ने डी1 गोल्ड प्रीमियम फीचर फोन उतारा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)| किफायती फोन बनाने वाली कंपनी डीटल ने बुधवार को अपने पहले प्रीमियम कैटेगरी के फीचर फोन डी1 गोल्ड पर से परदा हटाया।

डी1 गोल्ड एक क्रिस्टल कीपैड से लैस है जिसके कारण यह फोन प्रीमियम लुक और अहसास देता है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि डी1 गोल्ड मोबाइल उपभोक्ताओं के उस बढ़ते वर्ग की जरूरतों को पूरा करता है, जो कम कीमत में ही अपने मोबाइल फोन में एडवांस्ड फीचर की चाहत रखते हैं। इसकी कीमत 999 रुपये रखी गई है।

इस फीचर फोन में 2.4 इंच का एलसीडी डिस्प्ले और एलईडी फ्लैश लाइट के साथ डिजिटल डुएल कैमरा लगा हुआ है। इसमें शक्तिशाली 1500 एमएएच की बैटरी है और बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए डीटल उपभोक्ताओं को मोबाइल में एक पावर सेविंग मोड देती है। बारीकी से डिजाइन किया गया यह फोन विभिन्न भारतीय भाषाओं में सपोर्ट, ऑटो कॉल रिकॉडिर्ंग, कॉल ब्लैकलिस्ट ऑडियो/ वीडियो प्लेयर जैसी कई आकर्षक विशेषताओं से समृद्ध है।

एस.जी. कॉर्पोरेट मोबिलिटी (डीटल की मूल कंपनी) के प्रबंध निदेशक योगेश भाटिया ने कहा, डी1 गोल्ड डिजाइन और परफॉरमेंस के मामले में एक उपयुक्त तालमेल बनाता है। इस नए डिवाइस को आधुनिक युग की जरूरतों और उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए बड़ी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। सुनहरा रंग विशिष्ट और उच्च वर्ग का प्रतीक है, जिस कारण डी1 गोल्ड का डिजाइन इंटरनेट एक्सेस के साथ-साथ वायरलेस एफएम और पैनिक बटन जैसे फीचर्स की प्रेरणा से तैयार किया है।

डी1 गोल्ड को ऑटोमैटिक डेट और टाइम अपडेट, ब्लूटूथ और एसडी कार्ड के जरिये कॉन्टैक्ट भेजने या शामिल करने जैसी अतिरिक्त विशेषताओं से भी लैस किया गया है। इसके अलावा इस फोन में वाइब्रेटर, टॉर्च, साउंड रिकॉर्डर आदि भी लगे हुए हैं। इसकी फोनबुक में 500 तक कॉन्टैक्ट रखे जा सकते हैं और आप डिवाइस में 200 तक एसएमएस भी सहेज सकते हैं।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending