Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

जुमलाप्रधान था भाजपा का 2014 आमचुनाव? पीएम को चुभ सकती है एक बिहारी की ये स्वतंत्र आवाज़

Published

on

Loading

नई दिल्ली। साल 2014 भारतीय राजनीति के इतिहास में एक ऐसे प्रधानमंत्री का उदय हुआ, जिन्होने वर्षों से देश की सत्ता पर काबिज़ कांग्रेस पार्टी को हर तरफ से घेरा, चाहे वो परिवारवाद का मुद्दा हो या फिर महँगाई का। तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के लिए जनता से हर वो वादे किए जिससे देश की जनता ने उन पर भरोसा किया और उन्हें भारी बहुमत से देश में सरकार बनाने का मौका दिया। 2014 के चुनावों में नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने देश के लोगों को जो सपने दिखाए उनमें विकास, विदेशों से काला धन वापसी, हर खाते में 15 लाख रुपए, अच्छे दिन और भ्रष्टाचार को खत्म करना शामिल था।

सभी के खाते में 15 लाख रुपये आए क्या?

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 2015 की शुरुआत में एक टेलीविज़न इंटरव्यू के दौरान कहा कि विदेशों से सारा काला धन वापस आ जाने के बाद हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा सिर्फ एक चुनावी “जुमला” था। जिसके बाद देश मे इस बयान पर काफी हो हल्ला हुआ। विपक्ष की पार्टियों ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। गौरतलब है कि 2014 के आमचुनाव में प्रचार के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा था, अगर विदेशों से काला धन वापस आ जाता है तो उनकी सरकार हर खाते में 15 लाख रुपये जमा करेगी। लेकिन सत्ता में आने के एक साल बाद ही बीजेपी ने दिखा दिया कि अपने वादों को लेकर वो कभी गंभीर ही नहीं थे।

4 साल में कितना हुआ विकास?

मोदी विकास के वादे पर सत्ता में आए थे। लगभग हर चुनाव रैली में मोदी ने विकास के मुद्दे को उठाया और लोगों को भरोसा दिलाया कि अब तस्वीर बदलने वाली है। उन्होंने लोगों से अपील करी कि अगर वो विकास चाहते हैं तो भाजपा को वोट दें। अपनी विशिष्ट शैली में मोदी ने अपनी रैलियों में एकत्रित भीड़ से पूछा, “आप विकास चाहते हैं या नहीं?” मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के बाद भी लोग यही सोच रहे हैं कि आखिर जिस विकास का वादा उनसे किया गया था वो कहां गायब हो गया है?

अच्छे दिन तो गायब ही हो गए..

याद कीजिए 2014 का आम चुनाव। बड़ों के साथ-साथ बच्चों की जुबान पर ये गाना रहता था कि “मोदी जी आने वाले हैं, अच्छे दिन लाने वाले हैं”।
नरेंद्र मोदी के रूप में लोगों ने एक बेहतर कल की उम्मीद देखी थी। गुजरात के विकास मॉडल और उसे पूरे देश में फैलानें की बात बार-बार पीएम मोदी ने की। ऐसा करते हुए मोदी ने लोगों को आश्वस्त किया कि अगर बीजेपी की सरकार आई तो “अच्छे दिन” आएंगे। दुर्भाग्य से यहां भी लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

भ्रष्टाचार का खात्मा?

बीजेपी ने वादा किया था कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो सभी भ्रष्ट लोगों को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा। पार्टी ने वादा किया था कि विदेशी खातों में अवैध रूप से जमा धन (काला धन) को भारत वापस लाया जाएगा। इन वादों को जनता ने हाथों हाथ लिया। हालांकि अमित शाह ने अब ये स्वीकार कर लिया है कि काले धन की समस्या से निपटने के लिए पांच साल का समय पर्याप्त नहीं है।

क्या भाजपा 2019 लोकसभा के लिए नया जुमला तैयार कर रही है?

देश में 2019 के आम चुनावों के लिए मंच सज गया है। ऐसे में नए नारे और जुमले गढ़ने की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। बीजेपी “सबका साथ, सबका विकास” और “साफ नियत, सही विकास” जैसे नारों का खूब उपयोग कर रही है। रिपोर्ट बताते हैं कि अगले चुनाव के लिए नारों पर चर्चा करने के लिए मंथन सत्र चल रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी अपने नए नारों के ज़रिए पुराने नारों में किए गए वादों को पूरा नहीं करने का कैसे बचाव करते हैं

?

-आर्दश कुमार (ये लेखक के अपने विचार हैं)

ऑफ़बीट

Click Here क्या है? एक्स पर खूब हो रहा ट्रेंड, जनता से लेकर नेता भी हुए दीवाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि शनिवार शाम से यहां एक अजीब सी चीज ट्रेंड कर रही है। दरअसल शनिवार शाम से एक्स पर हजारों की संख्या में ऐसे पोस्ट की भरमार हो गई है जिसमें एक सफेद पेज पर ब्लैक कलर में बोल्ड में ‘यहां क्लिक करें (Click Here)’ लिखा हुआ है। इस टेक्स्ट के साथ ही नीचे की तरफ एक तीर का निशान बना हुआ है। कई एक्स यूजर्स को ये नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड क्या है और लोग क्यों एक सफेद रंग की तस्वीर में काले रंग से ‘क्लिक हेयर’ लिखकर फोटो शेयर कर रहे हैं।

जैसे ही कोई यूजर ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करता है, तो एक मैसेज ओपन हो जाता है। ये एक हिडन यानी छिपा हुआ मैसेज है, जो सिर्फ ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करने पर ही दिखाई देता है। अगर कोई इस पर क्लिक नहीं करता है, तो किसी भी तरह का मैसेज दिखाई नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि एक्स यानी ट्विटर की तरफ से ALT टेक्स्ट फीचर को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि हम कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस फीचर को ला रहे हैं।

एक्स पर यूजर्स को कैप्शन में टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन तो मिलता ही है, लेकिन ये ऑल्ट टेक्स्ट फीचर शेयर की जाने वाली तस्वीर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ऑप्शन मुहैया कराता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के जरिए यूजर एक हजार शब्दों तक अपने मैसेज लिख सकता है। एक्स का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के कम स्पीड में भी मैसेज पढ़ा जा सकता है।

ऑल्ट टेक्स्ट कैसे करें यूज?

एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते वक्त यूजर को +ALT का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद मैसेज लिखने का ऑप्शन आता है। यहां यूजर जो मैसेज लिखना चाहे, उसे लिख सकता है। मैसेज सीधे तौर पर तस्वीर के साथ एड हो जाएगा। जैसे ही यूजर इस तस्वीर को पोस्ट करता है, वैसे ही ये मैसेज सभी के लिए अवेलेबल हो जाता है। अगर किसी को इस मैसेज को पढ़ना है, तो बस उसे ALT पर क्लिक करना है। ये फीचर सभी डिवाइस पर काम करता है। आम जनता के साथ साथ अब राजनीतिक दल भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्लिक हियर पोस्ट किया। बीजेपी ने ऑल्ट टेक्स में लिखा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

Continue Reading

Trending