Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मिशन 2019 : जानिए अगर आज चुनाव हुए, तो क्या है देश का मूड

Published

on

Loading

सियासत में कुछ भी स्थायी नहीं होता। सत्ता में आज जो है जरूरी नहीं कल भी वही हो। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वक़्त काफी कम बचा है। हर पार्टी नरेंद्र मोदी नाम के चट्टान से टकराने के लिए खुद को तैयार कर रही है। चुनाव का माहौल बनना शुरू भी हो चुका है। लेकिन क्या कुछ होगा इन आम चुनावों में?

साभार – INTERNET

किसकी सरकार बनेगी और कौन औंधे मुंह गिरेगा इन सभी बातों को देखते हुए चुनावी पंडितों ने अपना आंकलन लगाना शुरू कर दिया है। तमाम सर्वे एजेंसियों ने देश की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी है। आइये देखते है कि देश का मूड आखिर क्या कहता है। NDA का वोट प्रतिशत 1% बढ़कर 37 पर्सेंट हो गया, जबकि यूपी का 6% बढ़कर एक 31 प्रतिशत हो गया।

साभार – INTERNET

2019 में भी बीजेपी मोदी के सारे फिर से सरकार बना लेगी, लेकिन सीटों की संख्या 2014 के मुकाबले 323 से घटकर 276 रह जाएगी, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस गठबंधन को 104 सीटों का लाभ होगा। जो 164 तक पहुंच जाएगी। वहीं अन्य को 48 सीटों का नुकसान के साथ 105 सीट मिलेगी या अन्य में यूपी में सपा और बसपा का गठबंधन शामिल है।

साभार – INTERNET

भाजपा को सबसे अधिक नुकसान उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश में हो रहा है। वही बिहार उड़ीसा और बंगाल में लाभ होता दिखाई दे रहा है। इस सर्वे से स्पष्ट होता है, कि अभी भी राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देने वाला कोई भी नेता नहीं है, पर पूरा विपक्ष पूरी तरह एक जुट होकर BJP को अवश्य कड़ी टक्कर दे सकता है।

 

उत्तर प्रदेश

जो हुकूमत जिंदगी की हिफ़ाज़त न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं, मुख्तार की मौत पर बोले अखिलेश

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने इस मामले पर योगी सरकार को भी जमकर घेरा है। उन्होंने मामले की सर्वोच्च न्यायालय के जज की निगरानी में जांच किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यूपी इस समय सरकारी अराजकता के सबसे बुरे दौर में है। यह यूपी की कानून-व्यवस्था का शून्यकाल है।

सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा कि  हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है। सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या क़ैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा।

अपनी पोस्ट में अखिलेश ने कई वजहें भी गिनाई।उन्होंने लिखा- थाने में बंद रहने के दौरान ,जेल के अंदर आपसी झगड़े में ,⁠जेल के अंदर बीमार होने पर ,न्यायालय ले जाते समय ,⁠अस्पताल ले जाते समय ,⁠अस्पताल में इलाज के दौरान ,⁠झूठी मुठभेड़ दिखाकर ,⁠झूठी आत्महत्या दिखाकर ,⁠किसी दुर्घटना में हताहत दिखाकर ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जाँच होनी चाहिए। सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह ग़ैर क़ानूनी हैं।

सपा प्रमुख ने कहा कि जो हुकूमत जिंदगी की हिफ़ाज़त न कर पाये उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं।  उप्र ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। ये यूपी में ‘क़ानून-व्यवस्था का शून्यकाल है।

Continue Reading

Trending