Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

लखनऊ का यह बड़ा राज नहीं जानता था अबतक कोई, हुआ खुलासा तो चौंक गए लोग

Published

on

Loading

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपने तहजीब और नवाबी शान की वजह से जानी जाती है। लखनऊ की आबोहवा में एक गज़ब सी रूमानियत भरी हुई है। यही नहीं लखनऊ ने अपने भीतर ऐसे गहरे राज छिपा रखे हैं जिसका पता किसी को नहीं है। शान ए अवध के वो रहस्य जो शायद आपको नहीं मालूम आइये हम बताते हैं –

साभार – INTERNET

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया का लखनऊ – अमेरिका के मशहूर शहर पेंसिल्वेनिया में डॉऊफिन काउंटी नाम का जगह है जहां एक एक छोटा असंगठित समुदाय है लखनऊ। ये स्‍थान हैरिसबर्ग-कार्लिस्ले क्षेत्र में स्‍थित है।

स्कॉटलैंड में लखनऊ – स्कॉटलैंड के एंगस में लखनऊ नाम का एक इलाका है। ये जगह वहां के यह मोनिफाइथ और बैरी के बीच ए 9 30 सड़क पर स्थित है। स्‍कॉटलैंड की आधिकारिक वेबसाइट पर ये जगह नजर आता है।

साभार – INTERNET

कनाडा में लखनऊ – अमेरिकी देश कनाडा में लखनऊ ब्रूस काउंटी, ओन्टारियो में स्थित एक समुदाय है जिसकी जनसंख्‍या 2016 की जनगणना के अनुसार 1,121 है। यह जगह हूरॉन-किनलॉस के टाउनशिप में शामिल है।

साभार – INTERNET

ऑस्ट्रेलिया के विक्‍टोरिया में लखनऊ – इसी तरह लखनऊ विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी गिप्स्लैंड क्षेत्र में भी एक जगह है। ये जगह मिशेल नदी पर बैरंसडेल के क्षेत्रीय केंद्र के नजदीक है। यह इलाका पूर्वी राजधानी, मेलबर्न के 287 किलोमीटर (178 मील) पूर्व में पूर्वी गिप्स्लैंड के किनारे पर मौजूद है। 2016 की मतगणना के अनुसार ऑस्ट्रेलिया   के लखनऊ की आबादी 1254 है।

साभार – INTERNET

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्‍स में भी है एक लखनऊ – ऑस्ट्रेलिया में ही मध्य पश्चिम क्षेत्र न्यू साउथ वेल्स में भी एक जगह का नाम लखनऊ है। ये मिशेल राजमार्ग पर ऑरेंज के क्षेत्रीय केंद्र के नजदीक है।

 

 

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में पढ़ाई कर रहे दो भारतीय छात्रों की सड़क हादसे में मौत, कॉलेज से घर लौटते समय हुआ हादसा

Published

on

Loading

न्यूयार्क। अमेरिका में पढाई कर रहे तेलंगाना के दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दोनों छात्रों निवेश मुक्का और गौतम कुमार पारसी की शनिवार रात एरिजोना के पियोरिया में उस समय जान चली गई, जब उनकी कार दूसरी कार से जा टकराई। दोनों की उम्र 19 वर्षीय थी।

रिपोर्ट के अनुसार, निवेश करीमनगर जिले के हुजूराबाद शहर का रहने वाला था, वहीं गौतम कुमार जनगांव जिले के स्टेशन घनपुर का रहने वाला था। दोनों एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहे थे।

दोनों अपने दोस्तों के साथ विश्वविद्यालय से घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। निवेश और गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। निवेश डॉक्टर दंपत्ति नवीन और स्वाति का बेटा था। दोनों छात्रों के परिवारों ने भारत सरकार से शवों को वापस लाने में मदद की अपील की है।

 

Continue Reading

Trending