Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन सेवा हुई बाधित, वजह जानेंगे तो खुशी के बाद चौंक जाएंगे

Published

on

Loading

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन सेवा पर शुक्रवार सुबह बाधित हो गई। अब यात्री तो परेशान हुए पर जब वजह को जाना तो जहां उनके चेहरों पर खुशी आ गई और वो लोग बुरी तरह से चौंक गए है।

हालांकि, लगभग आधे घंटे बाद मोर को ट्रैक से सुरक्षित हटाने के बाद सेवा फिर से बहाल हो पाई।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (डीएमआरसी) के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस) अनुज दयाल ने बयान में कहा,”मॉडल टाउन स्टेशन की पटरी पर शुक्रवार सुबह 9.45 बजे एक मोर दिखा। पक्षी को सुबह 10.18 बजे वन्यजीवन एसओएस अधिकारियों को सुरक्षित सौंप दिया गया।”

एक यात्री ने बताया, “स्टेशन पर ट्रेन सेवा 20 मिनट से ज्यादा देर तक बाधित रही। हमने कुछ देर तक इंतजार किया और फिर हर कोई परेशान होने लगा और देखने के लिए ट्रेन से उतर गया कि माजरा क्या है। मोर को देखने के लिए प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ उत्साहित लोग उसकी तस्वीरें लेने लगे।” (इनपुट आईएएनएस)

प्रादेशिक

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, एक ही परिवार के छह की मौत

Published

on

Loading

हैदराबाद। हैदराबाद-विजयवाड़ा नेशनल हाईवे पर गुरुवार तड़के एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा तेलंगाना के सूर्यापेट जिले के कोडाद शहर में दुर्गापुरम स्टेज के पास हुआ। एक बच्चे समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायलों को कोडाद के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, एसयूवी सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। मृतकों की पहचान माणिक्यम्मा, चंदर राव, कृष्णम राजू, स्वर्णा, श्रीकांत और लास्या के रूप में हुई है। खम्मम जिले का रहने वाला यह परिवार विजयवाड़ा जा रहा था। पुलिस को संदेह है कि टक्कर का कारण तेज रफ्तार थी। कार चला रहे व्यक्ति को ट्रक खराब होने का पता ही नहीं चला।

Continue Reading

Trending