मनोरंजन
इस एक्ट्रेस ने संजय दत्त के लिए खरीदा ऐसा गिफ्ट, जानकर संजू के साथ आप भी हो जाएंगे इमोशनल!

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं। अब दिया जल्द ही फिल्म ‘संजू’ से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही हैं। राजकुमार हिरानी की इस फिल्म में दीया संजय दत्त की वाइफ की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
खबर है कि एक नीलामी के दौरान दीया ने ऐतिहासिक फिल्म ‘मदर इंडिया’ का ओरिजनल पोस्टर 145,000 रुपये में खरीदा है। दीया चाहती हैं कि यह पोस्टर वह संजय दत्त को अपने हाथों से गिफ्ट करें।
आपको बता दें कि दीया ने नीलामी घर ओसियंस द्वारा हाल ही में बैंकाक में संपन्न हुए अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव (आईफा) में लगाई गई बोली में यह पोस्टर खरीदा है।
गौरतलब है कि दीया अपनी अपकमिंग फिल्म में मान्यता दत्त की भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 29 जून को रिलीज होगी।
मनोरंजन
पापा बने कॉमेडियन कपिल शर्मा, गिन्नी चतरथ ने दिया बेटी को जन्म

मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बेटी के पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने एक बेटी को जन्म दिया है। इस खबर के बाद इस दंपति के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है। कपिल ने मंगलवार को ट्विटर पर इस खुशखबरी का ऐलान किया कि अब वह और गिन्नी माता-पिता बन गए हैं।
उन्होंने लिखा, “बेटी का जन्म हुआ है। आपकेआशीर्वाद की जरूरत है। सभी को ढेर सारा प्यार। जय माता दी।” कपिल के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर प्यार बरसाया, जिनमें फिल्म जगत के सितारे, क्रिकेटर्स, राजनेता और गायक सभी शामिल हैं। अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कपिल को बधाई देते हुए लिखा, “आपको प्यारी-सी बच्ची के लिए हार्दिक बधाई।”
पंजाबी गायक गुरु रंधावा ने लिखा, “बधाई हो मेरे पाजी। अब मैं आधिकारिक तौर पर चाचा बन गया हूं।” अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने कपिल के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “बधाई हो। ईश्वर बच्ची को सारी खुशियां दें।” कपिल के सह-कलाकार कीकू शारदा ने कहा, “बधाई हो भाई, तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। खुशियों का स्वागत है।”
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भी इस खुशखबरी के लिए कपिल को बधाई दी है। कपिल ने अपने करीबी दोस्त गिन्नी चतरथ से पिछले साल दिसंबर में शादी की थी।
-
नेशनल1 day ago
सीएबी पर पाकिस्तान की भाषा बोल रही कांग्रेस: मोदी
-
प्रादेशिक1 day ago
आत्मरक्षा के लिए कुंग फू का प्रशिक्षण जरूर लें महिलाएं: उपेंद्र तिवारी
-
खेल-कूद1 day ago
आत्मरक्षा के लिए बच्चे और महिलाएं जरूर सीखें कुंग फू: शिशिर
-
नेशनल1 day ago
फांसी देने से पहले कैदी के कान में ये बोलता है जल्लाद..
-
प्रादेशिक11 hours ago
13वीं राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता में यूपी बना चैंपियन, जीते 83 पदक