Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

नरेंद्र मोदी इमरजेंसी के दौरान भेष बदलकर करते थे ये काम, जानकर हो जाएंगे हैरान!

Published

on

नरेंद्र मोदी

Loading

नई दिल्ली। आज से ठीक 43 साल पहले इंदिरा गांधी ने भारत में इमरजेंसी की घोषणा की थी। 26 जून को जब इंदिरा की आवाज लोगों ने सुनी तो सभी चौंक गए। इंदिरा के शब्द थे, ‘भाइयों और बहनों, राष्ट्रपति जी ने आपातकाल की घोषणा कर दी है। इससे आतंकित होने का कोई कारण नहीं है। प्रेसीडेंट ने इमरजेंसी लगा दी है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है।’

नरेंद्र मोदी

आपातकाल के दौरान कई नेता लोगों की नजर में आए जो आज भारतीय राजनीति के बड़े नाम हैं। आपातकाल के संघर्षों में आपने लालू, नीतीश और रविशंकर प्रसाद का नाम तो सुना होगा लेकिन आपातकाल के दौरान पीएम मोदी क्या कर रहे थे यह बात आज तक किसी को पता नहीं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपातकाल के दौरान पीएम मोदी क्या करते थे।

नरेंद्र मोदी

आपने कई बार पीएम मोदी के मुंह से आपातकाल के दौर का जिक्र सुना होगा। पीएम कई बार कड़े शब्दों में आपातकाल की आलोचना कर चुके हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेबसाइट narendramodi.in पर इमरजेंसी के दौर के कुछ किस्से बताए गए हैं।

नरेंद्र मोदी

आपको जानकर हैरानी होगी कि इमरजेंसी के उस दौर में नेताओं की स्थिति बेहद खराब थी। किसी भी नेता को कभी भी उठाकर जेल में बंद कर दिया जाता था। लेकिन इमरजेंसी के दौरान भी आरएसएस पूरी तरह से सक्रिय था और अंडरग्राउंड रहकर काम कर रहा था। अन्य आरएसएस के प्रचारकों की तरह नरेंद्र मोदी को भी आंदोलन, सम्मेलनों, बैठकों, साहित्य का वितरण आदि के लिए व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

उन दिनों मोदी नाथा लाल जागडा के साथ-साथ वसंत गजेंद्र गाडकर के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहे थे। इमरजेंसी के दौरान ही आरएसएस पर बैन भी लगा था और कई संघ के प्रचारकों को गिरफ्तार किया गया था। जब वरिष्ठ आरएसएस नेता केशव राव देशमुख को गुजरात में गिरफ्तार कर लिया गया तो मोदी योजना के अनुसार उसके साथ काम करने वाले थे लेकिन फिर देशमुख की गिरफ्तारी की वजह से ऐसा नहीं हो सका।

भेष बदलकर ये काम करते थे मोदी

नरेंद्र मोदी

इमरजेंसी के दौरान सूचना प्रसारण पूरी तरह से बंद था, लेकिन मोदी ने संविधान, कानून, कांग्रेस सरकार की ज्यादतियों के बारे में जानकारी युक्त साहित्य गुजरात से अन्य राज्यों के लिए जाने वाली ट्रेनों में रखवाया करते थे।

वेबसाइट पर बताया गया है कि मोदी लगातार भेष बदलकर नेताओं से मिलने जेल जाया करते थे जिससे उनकी गिरफ्तारी का खतरा लगातार बना रहता था। जेल जाकर मोदी नेताओं को जरुरी सूचना पहुंचाया करते थे।

 

नेशनल

नांदेड़ की रैली में पीएम मोदी का राहुल पर हमला, कहा- जैसे उन्होंने अमेठी छोड़ा वैसे ही वायनाड छोड़ेंगे

Published

on

Loading

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित परभणी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे को वायनाड में संकट दिख रहा है। जैसे उन्होंने अमेठी छोड़ा वैसे ही वायनाड छोड़ेंगे। राहुल पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे ही वहां 26 अप्रैल को वहां वोटिंग पूरी हो जाएगी, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे। उन्होंने कहा कि ये लोग दावें जो भी करें, लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं। इसीलिए कुछ नेता, जो लगातार लोकसभा में जीतकर आते थे। इसबार वो राज्य सभा के रास्ते से अंदर जाकर बैठ गए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि वोटर भी देख रहे हैं कि कैसे इंडी अलायंस के लोग अपने स्वार्थ में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं इसलिए खबर यही हैं कि पहले चरण में मतदाताओं ने INDI अलायंस को पूरी तरह नकार दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण में एकतरफा मतदान हुआ है। मतदान के बाद अलग-अलग लोगों ने बूथ लेवल तक का जो विश्लेषण किया और जो जानकारियां मिल रही हैं, उससे ये विश्वास पक्का हो रहा है कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा वोटिंग हुई है।

उन्होंने कहा कि पहले फेज में जनता ने एकतरफा बीजेपी के पक्ष में मतदान किया। इसके बाद वे कर्नाटक के चिक्काबल्लापुरा और उत्तरी बेंगलुरू में चुनाव प्रचार करेंगे। पीएम मोदी ने जनसभा में कहा-‘ये लोग दावें जो भी करें, लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं। इसीलिए कुछ नेता, जो लगातार लोकसभा में जीतकर आते थे, इसबार वो राज्य सभा के रास्ते से अंदर जाकर बैठ गए हैं।’पीएम मोदी ने कहा- वोटर भी देख रहे हैं कि कैसे INDI अलायंस के लोग अपने स्वार्थ में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। इसलिए खबर यही है कि पहले चरण में मतदाताओं ने INDI अलायंस को पूरी तरह नकार दिया है।

Continue Reading

Trending