Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

भारत का सही प्रचार नहीं हो रहा : अनुपम

Published

on

Loading

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि भारत का प्रचार शूटिंग गंतव्य के रूप में नहीं किया जा रहा है। 59 वर्षीय अनुपम ने कहा, “मेरे ख्याल से हम भारत का प्रचार एक शूटिंग गंतव्य के रूप में नहीं कर रहे हैं। विदेशी लोग यहां कोलकाता शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, मुंबई की झुग्गी-बस्तियों या केरल के खूबसूरत समुद्रतटों की शूटिंग करने आ रहे हैं। लेकिन मेरे ख्याल से भारत में इनके अलावा भी बहुत कुछ है।”

इन दिनों ‘शौकीन्स’ फिल्म में नजर आ रहे अनुपम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय सिनेमा को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने बताया कि भारतीय फिल्मों की अन्य देशों में शूटिंग होने से वो देश कैसे पर्यटन स्थलों के रूप में उभरकर सामने आ रहे हैं।

अनुपम ने कहा, “भारत को विदेशी फिल्मकारों को यहां शूटिंग करने के लिए ललचाने के लिए अपनी बुनियादी सुविधाओं और सब्सिडी पर काम करने की जरूरत है।”

 

Wegen der periodizität der trigonometrischen facharbeit richtig schreiben funktionen ist das aber nur der hauptwert

मनोरंजन

24 अप्रैल को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड’ से सम्मानित होंगे अमिताभ बच्चन

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब तक अमिताभ को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। ऐसे में उनकी अवार्ड लिस्ट में एक और नाम जुड़ें जा रहा है।

बिग बी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साल 2022 में दुनिया को अलविदा कह चुकी लगा मंगेशकर की याद में इस पुरस्कार को बनाया गया है। ये पुरस्कार खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपने काम से समाज पर बड़ा प्रभाव डाला हो।

इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 2023 में यह अवार्ड लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को दिया गया था। वहीं अब बिग बी को भी इस अवार्ज से सम्मानित किया जाएगा। बिग बी को यह सम्मान लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को दिया जाएगा।

Continue Reading

Trending