नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने पूरी दुनिया के मुस्लिमों को ईद की मुबारकबाद दी। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव के कार्यालय से जारी बयान में ट्रंप ने कहा, “मेलानिया और मैं पूरे अमेरिका और विश्व के मुस्लिमों को ईद की मुबारकबाद देते हैं।”
उन्होंने कहा, “आज अमेरिका में धर्म का और उन लोगों के जीवन में विशेष स्थान है, जो आस्तिक हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस ईद पर्व में चारों तरफ फैली शांति और सद्भावना की भावना लगातार पूरे वर्ष और पूरे विश्व में फैलेगी।” इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री माईक पोम्पियो ने भी मुस्लिम समुदाय को ईद की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा था, “ईद-उल-फितर अमेरिका और पूरे विश्व में मुस्लिम व गैर मुस्लिम समुदाय को पूरे वर्ष रमजान की भावना और सीख बनाए रखने की याद दिलाता है। जिसके अंतर्गत हमें शांति को बढ़ाने, लाचार और विस्थापित लोगों की सेवा करने, विविधता का सम्मान करने और हमारे आसपास सभी लोगों के साथ समान व्यवहार करने की प्रेरणा मिलती है।” उन्होंने अपने ट्वीट में आने वाले साल में शांति और समृद्धि की शुभकामना भी दी।