Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मोदी ब्रिसबेन पहुंचे

Published

on

Loading

ब्रिसबेन| भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जी 20 शिखर सम्मेलन’ के लिए शुक्रवार को ब्रिसबेन पहुंचे। 0 वर्ष 1986 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद, मोदी आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

आस्ट्रेलिया में मोदी 15-16 नवंबर को ‘जी 20’ शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

वह सिडनी, कैनबरा और मेलबर्न शहरों का दौरा भी करेंगे। जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी जर्मनी की जर्मनी की एंजेला मर्केल, ब्रिटेन के डेविड कैमरून और फ्रांस के फ्रैंक्वां होलांडे सहित कई विश्व नेताओं से मुलाकात करेंगे।

वह सिडनी में प्रवासियों की विशाल भीड़ को संबोधित करेंगे, इसके साथ ही वह कैनबरा में आस्ट्रेलियाई संसद को भी संबोधित करेंगे। वह आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट द्वारा मेलबर्न क्रिकेट मैदान में आयोजित एक रात्रिभोज में भी शिरकत करेंगे।

मोदी म्यांमार से ब्रिसबेन पहुंचे हैं। म्यांमार में उन्होंने आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शिरकत की थी। वहां उन्होंने दक्षिण पूर्व एशियाई देश्

ाों के नेताओं के साथ-साथ चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग और रूसी राष्ट्रपति दमित्रि मेदवदेव से भी मुलाकात की थी।

 

Kids get silly or sing-songy when they recite https://writemyessay4me.org/ on their own, and andrew is expressive

अन्तर्राष्ट्रीय

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में केन्या के रक्षा प्रमुख की मौत, राष्ट्रपति ने दिए जांच के आदेश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केन्या के आर्मी चीफ जनरल फ्रांसिस ओगोला की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई है। उनके साथ हेलीकॉप्टर पर सवार 9 और लोगों की भी जान चली गई। केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो ने घटना के संबंध में जानकारी दी। राष्ट्रपति विलियम रुटो ने कहा कि केन्या के रक्षा प्रमुख और नौ अन्य शीर्ष अधिकारियों की गुरुवार को देश के एक दूरदराज के इलाके में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

रुटो ने कहा, ‘मुझे केन्या रक्षा बलों के प्रमुख जनरल फ्रांसिस ओमोंडी ओगोला के निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच टीम गठित की गई है और उन्हें एल्गेयो मराकवेट काउंटी में दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है।’

रूटो ने बताया कि जनरल ओगोला केन्या के उत्तरी रिफ्ट क्षेत्र में सैनिकों के साथ बैठक करने और वहां पर चल रहे स्कूल नवीकरण का निरीक्षण करने के लिए गुरुवार को नैरोबी से रवाना हुए थे। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए, केन्या रक्षा बलों के कमांडर-इन-चीफ के रूप में, यह केन्या रक्षा बलों की बिरादरी के लिए एक दुखद क्षण है और यह राष्ट्र के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन है। हमारी मातृभूमि ने अपने सबसे बहादुर जनरलों में से एक को खो दिया है।’

राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि केन्या में शुक्रवार से तीन दिनों का शोक मनाया जाएगा। केन्या के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, जनरल ओगोला 1984 में केन्याई रक्षा बलों में शामिल हुए और केन्या वायु सेना में तैनात होने से पहले 1985 में वो दूसरे लेफ्टिनेंट बने थे। राष्ट्रपति के प्रवक्ता हुसैन मोहम्मद के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद केन्याई राष्ट्रपति ने नैरोबी में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक तत्काल बैठक बुलाई है।

Continue Reading

Trending